सिरसा, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने बाढ़ की स्थिति के लिए हरियाणा की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्हाेंने आरोप लगाया कि नहरों, नालों और नदियों की सफाई व तटबंधों को मजबूत करने में लापरवाही के कारण फसलें जलमग्न हो गईं। उन्होंने विशेष गिरदावरी और मुआवजे की मांग की।
सांसद सैलजा ने रविवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि सरकार और जनता सबको मालूम है कि जब बारिश अधिक होती है तो कौन कौन सा क्षेत्र प्रभावित होता है। ऐसे में सरकार का दायित्व है कि पहले से उचित प्रबंध करे और चौकन्ना रहे। पहाड़ी क्षेत्रों से पानी आता है और यहां तक पहुंचने में समय भी लगता है, इसलिए सरकार को और अधिक एक्टिव होकर काम करना चाहिए। लेकिन सच यह है कि भाजपा सरकार केवल दावे करती है। सवाल यह है कि ये दावे कब पूरे होंगे अगले साल, बारिश के बाद या तब, जब सारा नुकसान हो चुका होगा? जलस्तर बढ़ने पर जितना पानी बाहर आना चाहिए था उससे कई गुना पानी बाहर आया और फसलें जलमग्न हो गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि नहरों, नालों और नदियों की न तो सफाई कराई गई और न ही तटबंध मजबूत किए गए, जो भी काम हुआ कागजों में ही हुआ। सरकार सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनी रही। किसानों की कोई बात तक नहीं सुनी गई।
सांसद कुमारी सैलजा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति देख कर साफ है कि भाजपा सरकार सिर्फ आश्वासन तक सीमित है, जबकि जनता राहत की प्रतीक्षा कर रही है। ग्रामवासियों ने बताया कि पानी का स्तर बढ़ने से उन्हें अपनी फसलों और घरों को लेकर गहरी चिंता है। प्रशासन से मांग है कि तुरंत ठोस प्रबंध किए जाएं ताकि किसी भी अनहोनी से गांव और किसानों को बचाया जा सके। सैलजा ने सरकार से मांग की है कि बाढ़ से फसलों को जो भी नुकसान हुआ है उसकी विशेष गिरदावरी करवाई जाए और फसलों को जो भी नुकसान हुआ है उसका मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किए जाए, नदियों की साफ सफाई और तटबंधों को मजबूत न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
उत्तरांचल उत्थान परिषद की वार्षिक आम बैठक, वार्षिक पत्रिका 'हिमांजलि' का विमोचन
एशियाई योगासन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता के सम्मान में विधायक ने की 350 मी. सड़क बनाने की घोषणा
1 सितम्बर से सड़कों पर सख्ती! हेल्मेट नहीं-तो पेट्रोल नहीं… नियम तोड़ा तो लगेगा 1000 जुर्माना
बनारस में जश्ने ईद मिलादुन्नबी में होगा नातिया मुकाबला,निकलेगा विशाल जुलूस-ए-मोहम्मदी
रबी 2025-26 : किसानों को मिलेगा निःशुल्क दलहनी-तिलहनी बीज मिनीकिट