कोलकाता, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री ब्रात्य बसु पर पूर्व राज्यपाल तथागत ने आरोप लगाया कि ब्रात्य बसु जानबूझकर भारत के बंगाली नागरिक और बांग्लादेशियों को एक साथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं।
राय का कहना है कि यह तृणमूल कांग्रेस की पुरानी रणनीति है और इससे यह स्पष्ट होता है कि पार्टी की निष्ठा भारत राष्ट्र के प्रति ईमानदार नहीं है।
तथागत राय ने एक्स पर लिखते हुए कहा है कि ब्रात्य बसु ध्यान से सुन लीजिए। वर्ष 1971 में पाकिस्तानी सेना ने पूर्व पाकिस्तान के नागरिकों पर गोली चलाई थी, बंगालियों पर नहीं। उस समय यह संघर्ष बांग्लादेश की आज़ादी को लेकर था, न कि समूचे बंगालियों के खिलाफ था।
उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति जियाउर रहमान और प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने साफ कहा था कि हम बंगाली नहीं, हम बांग्लादेशी हैं। बंगाली तो सीमा पार रहते हैं।
राय का कहना है कि इस बयान का अब तक किसी अन्य बांग्लादेशी नेता ने विरोध नहीं किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बांग्लादेशियों की पहचान वे स्वयं अलग मानते हैं।
पूर्व राज्यपाल ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ब्रात्य बसु, आप, आपकी नेत्री और आपकी पार्टी सावधान हो जाइए। भारत के प्रति निष्ठा की कमी का परिणाम बहुत गंभीर हो सकता है।
तथागत राय का यह बयान तृणमूल और भाजपा के बीच चल रहे राजनीतिक विवाद को और तीखा करने वाला माना जा रहा है। विशेषकर बांग्लादेश और बंगालियों की पहचान को लेकर उनकी यह टिप्पणी आने वाले दिनों में राजनीतिक बहस को और भी गरमा सकती है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
जानिए आंवले का रस आपके लिए कितना फायदेमंद है
हीरो पुरुष एशिया कप 2025 : भारत और कोरिया का पहला सुपर-4 मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म
जीएसटी दरों में बड़े सुधार को मंजूरी, रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती
इन` आठ निशान में कोई एक भी है आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत
सुहागरात` पर बोली पत्नी मुझे अजमेर दरगाह जाना है फिर कर गयी ऐसा काण्ड, जिसने भी सुना सुन्न रह गया उसका दिमाग