Next Story
Newszop

गिर्दा की 15वीं पुण्यतिथि पर दो दिन होंगे सांस्कृतिक आयोजन

Send Push

नैनीताल, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के जनकवि, संस्कृतिकर्मी और आन्दोलनकारी गिरीश तिवाड़ी ‘गिर्दा’ की 15वीं पुण्यतिथि पर इस वर्ष दो दिवसीय आयोजन होंगे।

युगमंच व नैनीताल समाचार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 22 अगस्त को नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज के जगदीश साह प्रेक्षागृह में सायं 5.30 बजे ‘गिर्दा को सलाम’ कार्यक्रम होगा, जिसमें ‘आज के दौर में गिर्दा की प्रासंगिकता’ विषय पर वक्तव्य रखा जाएगा। इसके पश्चात सीआरएसटी तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गिर्दा के गीत प्रस्तुत होंगे। करन जोशी का केदारनाद, रंगकर्मी डीके शर्मा व बिणाई वादक भास्कर भौर्याल की प्रस्तुतियाँ और रामलाल का कठपुतली प्रदर्शन, युवा कवि हर्ष काफर का कविता पाठ होगा और ‘प्रयोगांक’ नाट्य संस्था ‘इंस्पेक्टर मातादीन चांद पर’ नाटक का मंचन भी करेगी।

आगे 24 अगस्त को अपरान्ह दो बजे से इसी प्रेक्षागृह में युगमंच, नैनीताल समाचार और जन संस्कृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में गिर्दा और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित कवि वीरेन डंगवाल की स्मृति में ‘गिर्दा-वीरेन दा की कविता में नैनीताल और सियाहीताल’ शीर्षक से कवि सम्मेलन होगा। सम्मेलन में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. आशुतोष कुमार मुख्य व्याख्यान देंगे।

इसके बाद बल्ली सिंह चीमा, सिद्धेश्वर सिंह, कुमारमंगलम, अनिल कार्की, भास्कर भौर्याल, दीपक तिरुवा, ममता, भाष्कर उप्रेती, हेमंत बिष्ट, दिनेश उपाध्याय, नीरज पांगती, दीपा पाठक, पृथ्वी लक्ष्मीराज सिंह, हर्ष काफर, मदन चमोली, राजेन्द्र कैड़ा, स्वाति मेलकानी, मनोज आर्य, मोहन रावत, प्रदीप पाण्डे, राजीव कुमार, आलोक साह, भूपेश कुमार सिंह, भूपेन सिंह, दिनेश तिवारी और महेश बवाड़ी सहित अनेक कवि अपनी रचनाएं सुनाएंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Loving Newspoint? Download the app now