हरदोई, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 की परीक्षा आज सभी केंद्राें पर शांतिपूर्ण व सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस दाैरान जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे।
सबसे पहले दोनों अधिकारी सीएसएन पीजी कॉलेज पहुंचे। वहां उन्होंने कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं को देखा व सीसीटीवी कैमरे की सक्रियता को परखा। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थी के पास उपलब्ध मोबाइल व अन्य सामान क्लॉक रूम में रखवाने की व्यवस्था की जाए। गाड़ियों की पार्किंग नियत स्थान पर ही कराई जाए।
सीएसएन पीजी कॉलेज के बाद अधिकारी बघौली स्थित आर्चीशा पब्लिक स्कूल पहुंचे। यहां पर उन्होंने परीक्षा में परीक्षार्थियों की जांच प्रक्रिया को देखा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से संवाद किया। परीक्षा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा को नकल विहीन व शुचितापूर्ण संपन्न करने के लिए लोक सेवा आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद दोनों अधिकारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।————-
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना