Next Story
Newszop

बलरामपुर : जिला कार्यालय में लिफ्ट लगने से दिव्यांगों को मिली राहत

Send Push

बलरामपुर, 23 मई . संयुक्त जिला कार्यालय भवन में हाल ही में एक नई पहल करते हुए दिव्यांगजन की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई गई है. यह पहल जिला प्रशासन द्वारा की गई है. कई वर्षों से संयुक्त जिला कार्यालय में आने-जाने में दिव्यांगजनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. खासतौर पर कार्यालय के पहली मंजिल पर जिनका काम जुड़ा होता है, उनके लिए सीढ़ियां एक बड़ी बाधा थी. लेकिन अब लिफ्ट के लग जाने से दिव्यांगो को राहत मिली है.

विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत पंसारा की प्रांती पटेल, जो कि दिव्यांग हैं और कहीं आने-जाने के लिए व्हीलचेयर का उपयोग करती हैं. कभी-कभी काम से जिला कार्यालय भी आना पड़ता है, कई विभाग के कार्यालय पहली मंजील पर संचालित होती है, जहां पर प्रांती पटेल को सीढ़ियों से चढ़कर जाना बहुत मुश्किल होता था. परंतु अब जिला कार्यालय में लिफ्ट लग जाने के कारण पहली मंजील में जाने के लिए सीढ़ियों का सहारा नहीं लेना पड़ता है.

प्रांती पटेल ने जिला कार्यालय में लिफ्ट लगने से अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहले मुझे सीढ़ियों से चलकर ऊपर आना पड़ता था. जिससे मुझे शारीरिक कष्ट तो होता ही था साथ ही समय भी अधिक लगता था. उन्होंने कहा कि अब लिफ्ट लगने से मैं कुछ सेकेंड्स में ही पहली मंजिल पर पहुंच जाती हूं. लिफ्ट के लग जाने से मेरे जैसे दिव्यांग लोगों के लिए बड़ी राहत है.

प्रांती पटेल ने लिफ्ट के लगने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगों की परेशानियों को समझते हुए जिला प्रशासन का यह कदम सराहनीय है. वे कहती है कि छोटी-छोटी सुविधाएं भी किसी के जीवन में बड़ा परिवर्तन ला सकती हैं. अब मेरे जैसे कई दिव्यांग भाई-बहन बिना किसी परेशानी के कार्यालय की पहली मंजिल तक पहुंच सकते हैं. यह सुविधा मेरे जैसे कई लोगों के जीवन को आसान बना रही है.

—————

/ विष्णु पांडेय

Loving Newspoint? Download the app now