हरिद्वार, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की 31वीं पुण्यतिथि पर शांतिकुंज सहित देश-विदेश के प्रज्ञा संस्थानों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन श्रद्धा के साथ किया गया। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शांतिकुंज व देवसंस्कृति विवि की बहिनों ने माताजी के विचारों को जीवंत किया।
पुण्यतिथि पर महिला जागरण रैली का भी आयोजन हुआ, जिसमें हजारों बहनों ने नारी जागरण, संस्कृति का उत्थान जैसे नारों के साथ सहभागिता की। रैली शांतिकुंज से प्रारंभ होकर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर होते हुए पुन: शांतिकुंज में समाप्त हुई।
प्रात:कालीन सभा को संबोधित करते हुए महिला मंडल की प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या ने कहा कि माताजी का सम्पूर्ण जीवन जीव मात्र के कल्याण के लिए समर्पित रहा। माताजी ने नारियों के सांस्कृतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक उत्थान के लिए आजीवन कार्य किया। वे प्रत्येक नारी को शक्ति स्वरूपा मानती थीं और उनके भीतर छिपी संभावनाओं को जाग्रत करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहीं।
इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने अपने संदेश में कहा कि माताजी के जीवन मूल्य, त्याग और नारी उत्थान के प्रति समर्पण आज भी हम सभी के लिए पथप्रदर्शक हैं। हमें उनके विचारों को जीवन में अपनाते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। माताजी का प्रेरक वाक्य आज भी सभी गायत्री परिवार के परिजनों को मार्गदर्शन देता है कि मेरे पास आने वाले प्रत्येक व्यक्ति बेटा व बेटी समान है। मेरा घर उन सभी का मायका तुल्य है। 21वीं सदी नारी सदी होगी।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना और संकल्प के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित जनसमुदाय ने माताजी के दिखाए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली। सायंकालीन सभा में गायत्री दीपमहायज्ञ का आयोजन हुआ।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Petrol-Diesel Price: जयपुर सहित देश के बड़े शहरों में आज ये हैं कीमतें
पितृ पक्ष विशेष : माता सीता का श्राप और पिंडदान की पवित्रता, गयाजी की अनूठी महिमा
धर्म कर्म : मंगलवार को सर्वार्थ सिद्धि योग पर करें पूजा, आपको मिलेगा विशेष फल
बासी भोजन और बार-बार गरम करने की आदत जिंदगी में घोल रही जहर, शरीर बना रही बीमार
गहलोत के बयान पर अशोक परनामी का पलटवार, वीडियो में समझें बीजेपी मजे के लिए नहीं, जनसेवा के लिए करती है राजनीति