हरदोई, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हरदाेई जनपद के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव भोला पुरवा में एक बेटे ने अपनी ही मां और बहन पर हसिए से हमला कर दिया. घटना में मां रामरती (70) की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान Saturday शाम मौत हो गई. जबकि बहन संगीता (40) का गंभीर हालत में इलाज जारी है.
क्षेत्राधिकारी हरियावा अजीत सिंह ने बताया कि अमित पुत्र रामरतन ने किसी आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार की रात को पहले मारपीट की और फिर धारदार हसिए से मां और बहन पर हमला कर दिया. इस हमले में दाेनाें गंभीर रूप से घायल हाे गईं. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां मां की माैत हाे गई.
घटना काे लेकर पूछताछ में पता चला है कि आराेपित बेटा अमित पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद से ग्रसित चल रहा है, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह बीमारी हालत में इस तरह की घटना भी कर सकता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही कर रही है.———–
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन