उज्जैन, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस को चुनौती देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बदमाश जब पुलिस की गिरफ्त में आए तो हाथ जोडक़र माफी मांगने लगे. दोनों बदमाश आदतन अपराधी है.
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि अभिषेक पुत्र गोवर्धन चौहान निवासी विराट नगर और विक्की पुत्र दिलीप राठौर निवासी रामी नगर ने करीब एक सप्ताह पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में दोनों युवक पुलिस को चुनौती दे रहे थे कि यदि पुलिस उन्हें जेल भेजेगी, तो उनके पिता उन्हें छुड़ा लेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने वीडियो में पुलिस को धमकी भरे लहजे में चैलेंज भी किया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. चिमनगंज पुलिस ने Monday रात दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि जब बदमाशों को गिरफ्तार किया गया तो उन्होने हाथ जोडक़र माफी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
सुरक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए हिंदुस्तान जिंक के ज़ावर ग्रुप ऑफ माइन्स में कार्यशाला आयोजित की गई
Rajasthan: जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक के बाद एक फटे 200 एलपीजी सिलेंडर, एक व्यक्ति की मौत, थैले में ले जाना पड़ा शव
गौरी खान का जन्मदिन: शाहरुख से पहले परिवार से मिले अभिनव का दिलचस्प किस्सा
एनपीसीआई का नया नियम: फेस ऑथेंटिकेशन से होंगे बड़े ट्रांजेक्शन
Coldriff कफ सिरप से 21 मासूमों की मौत, कई राज्यों में बैन, सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई