Next Story
Newszop

अडानी समूह जयप्रकाश एसोसिएट्स का अधिग्रहण करेगा, सीसीआई की मंजूरी

Send Push

नई दिल्‍ली, 27 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बुधवार को अडानी समूह की संस्थाओं द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण की योजना को मंजूरी दे दी है। आयोग का विस्तृत आदेश बाद में आएगा।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के मुताबिक योजना के तहत अडाणी इंटरप्राइजेज लि‍मिटेड और अडाणी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड या समूह की अन्‍य कंपनियों द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड की शत-प्रतिशत अधिग्रहण किया जाएगा। जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड वर्तमान में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण, इलाहाबाद पीठ के निर्देशों के अनुसार दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता, 2016 के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है।

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अडानी समूह की कंपनियों के पोर्टफोलियो की प्रमुख कंपनी है। अडाणी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, अडाणी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह अडाणी समूह के सभी रियल्टी व्यवसायों की होल्डिंग कंपनी है। अडाणी समूह का कारोबार ऊर्जा, संसाधन, लॉजिस्टिक्स, सामग्री और कृषि जैसे क्षेत्रों में फैला हुआ है। जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड एक विविध अवसंरचना समूह है। इसका व्यवसाय इंजीनियरिंग एवं निर्माण, सीमेंट, बिजली, रियल एस्टेट, उर्वरक, आतिथ्य, खेल आदि क्षेत्रों में है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Loving Newspoint? Download the app now