सोनभद्र, 23 मई . रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने 20 ट्रकों को मासिक किराए पर चलवाने के नाम पर लेकर नागपुर में एक कबाड़ी को पांच लाख प्रति ट्रक बेचे जाने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया की पुलिस को सूचना मिली की मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिला निवासी अभिषेक यादव द्वारा विभिन्न जनपदों में फेसबुक द्वारा दलालों के माध्यम से ट्रक मालिक से सम्पर्क स्थापित कर किराये पर मानक से अधिक धनराशि तय कर ट्रक को चलवाने के लिए एग्रीमेन्ट कराता था तथा कुछ धनराशि दलालों को देकर विश्वास दिलाता था. जिस पर दलाल सक्रिय होकर वाहन स्वामियों से किराए पर गाड़ी चलवाने को दिलवाया करते थे. अभिषेक यादव मौके पर वाहन स्वामी को किराये की आधी धनराशि देकर गाड़ी अपने साथ ले जाया करता था. वह इन ट्रकों को नागपुर के कबाड़ी सफीक उर्फ चक्की निवासी टेकानाका नम्बर 8 सर्विस रोड भंडारा जिला नागपुर को प्रत्येक गाड़ी को 05-05 लाख रूपया में बेच देता था.
जांच में पता चला की वह अब तक विभिन्न जनपदों से लगभग 20 ट्रकों को बेच दिया था. वह रोहन यादव जिला झांसी की 02 गाड़िया, शैलेन्द्र यादव निवासी प्रयागराज की 02 गाड़िया, संतोष यादव निवासी सोनभद्र की 01 गाड़ी, राहुल यादव निवासी सोनभद्र की 04 गाड़िया, सुरेन्द्र कुमार यादव निवासी भोगनीपुर जिला कानपुर देहात की 07 गाड़ियां व राजकुमार पटेल निवासी सीधी मध्य प्रदेश की 03 गाड़ियां कबाड़ी को बेच दिया था.
राबर्ट्सगंज कोतवाली में इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित अभिषेक यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी. आज एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मारकुंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में भी पांच आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
/ पीयूष त्रिपाठी
You may also like
सौर ऊर्जा स्टॉक्स में निवेश से प्राप्त करें शानदार लाभ
कबीर बेदी: भारतीय सिनेमा के पहले अंतरराष्ट्रीय अभिनेता की कहानी
सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट: जानें ताजा भाव
युवक की हत्या का खुलासा: अवैध संबंधों के चलते महिला ने की हत्या
Jabalpur: हैदराबाद से आए 57 घोड़ों में 8 की धड़ाधड़ मौत, पशु विभाग में मचा हड़कंप, प्रशासन करेगा जांच