इस्लामाबाद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान में मशहूर महिला टिकटॉकर सुमीरा राजपूत की मौत ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुमीरा सिंध प्रांत के घोटकी जिले के बागो वाह इलाके में अपने घर पर मृत पाई गईं। पुलिस ने इसकी पुष्टि की। जिला पुलिस अधीक्षक अनवर शेख के अनुसार, महिला की 15 वर्षीय बेटी ने दावा किया है कि उसकी मां को कुछ लोगों ने जहर देकर मार डाला। यह लोग उसकी मां पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहे थे।
जियो न्यूज के अनुसार, पुलिस ने सुमीरा की मौत की शुक्रवार को पुष्टि की। शव का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। स्थानीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सर्वानंद ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में शारीरिक हिंसा के कोई संकेत नहीं मिले हैं। मौत का असल कारण सामने लाने के लिए बिसरा को प्रयोगशाला भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शेख के अनुसार, संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी तक कोई औपचारिक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। बताया गया है कि घर पर मृत मिलीं सुमीरा राजपूत के टिकटॉक पर 58,000 से अधिक फॉलोअर्स थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने राजधानी इस्लामाबाद में 17 वर्षीय टिकटॉकर सना यूसुफ की घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यूसुफ के टिकटॉक पर 7,40,000 से अधिक फॉलोअर्स थे। इस्लामाबाद पुलिस ने घटना के 20 घंटे बाद ही संदिग्ध उमर हयात उर्फ काका को फैसलाबाद में गिरफ्तार किया था।
———–
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
सफेद कार, पुलिस चेकिंग और पीछे मिली 'वो'... क्राइम ब्रांच को देख बौखलाया नेता का बेटा, कार से कुचलने की कोशिश की
दिल्ली का कातिल बाप, 3 बेटियों को दिया जहर..पुलिस को 4 साल तक दिया चकमा, 70 की उम्र में काटेगा सजा
मनसा देवी मंदिर में भीड़, अफरातफरी के बाद कोहराम... 6 श्रद्धालुओं की मौत, देश में भगदड़ की 5 बड़ी घटनाएं
'सैयारा' गाने का सिंगर कौन? नौकरी छोड़ मुंबई आया कश्मीरी इंजीनियर, 14 दिन के बचे थे पैसे, हाथ लगी YRF की फिल्म
UPI पर टैक्स की अटकलें, क्या है प्लान? सरकार ने अपना इरादा साफ-साफ बता दिया