नवादा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के अकबरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को चोरी की 9 बाइक बरामद की है। पुलिस ने बाइक के साथ एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। एसआइ सानू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सूरजनगर जंगल में छापेमारी कर चोरी के नौ बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक रजौली थाना क्षेत्र के मनाढी गांव का 20 वर्षीय अजीत कुमार है। एसआइ सानू कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक सूरजनगर की ओर से चोरी की बाइक लेकर अकबरपुर बाजार में कुछ सामान खरीदने जा रहा है। इसी दौरान अकबरपुर में युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया, जिसमें युवक फंस गया. उसके पास से अपाची बाइक बरामद की गयी।
गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर सूरजनगर जंगल में छापेमारी कर विभिन्न कंपनियों की आठ बाइक बरामद की गयी। गिरफ्तार युवक ने अपने साथियों के नाम भी बताया है। पुलिस मामला को विभिन्न धाराओं में पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना में शामिल एन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इसˈ एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों के होश,ˈ चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
क्या खड़ी कार में पी सकते हैं शराब पीने वालों को पताˈ होना चाहिए ये नियम
जापान में वायरल हुआ फिंगरप्रिंट ब्रा का मजेदार वीडियो
तिल भी खोल सकता है किस्मत का दरवाज़ा! शरीर के इन 5ˈ हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपा