पानीपत, 23 अप्रैल . पानीपत के प्राचीन देवी मंदिर में कथा सुनने आई महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन चोरी होने का घटना सामने आई है. घटना उस वक्त हुई, जब महिला आरती में शामिल हुई. घटना के बारे में महिला ने अपने परिवार वालों को सूचित किया. सूचना मिलने पर परिवार वाले भी मंदिर पहुंचे. जहां मौके पर चेन तलाशने की कोशिश की गई, लेकिन चेन नहीं मिली. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है. तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में रामरतन ने बताया कि वह हुड्डा सेक्टर 6 का रहने वाला है. 22 अप्रैल को उसकी पत्नी दर्शना भारद्वाज, देवी मंदिर में भागवत कथा सुनने के लिए गई थी. शाम करीब सवा 7 बजे से साढ़े 7 बजे तक आरती के दौरान पत्नी के गले में पहनी हुई सोने की चेन किसी ने चुरा ली. चेन का वजन करीब तीन तोला था. आरती होने के तुरंत बाद पत्नी ने चेन को अपने गले में देखा, तो चेन गायब मिली. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस, कथा के वक्त की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
भारत सबसे तेजी से विकास करने वाला देश बना रहेगा: वित्त मंत्रालय
बलरामपुर : पोषण, टीकाकरण और मातृ-शिशु सुरक्षा से संबंधित योजनाओं का करें प्रभावी क्रियान्वयन : कलेक्टर
पति-पति जल्द खुलवाएं ये खाता.. फिर हर महीने होगी 5550 रुपये की इनकम.. यहां जानिए उसकी पूरी डिटेल ♩
10 साल पुरानी धान के किस्मों के स्थान पर नई किस्मों को करें प्रमोट
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में मल्टिस्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना में शाल्वी ग्रुप ने दिखाई रुचि