रांची, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
हटिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या-तीन पर फुटओवर ब्रिज के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को तीन पीठू बैग और एक ट्रॉली बैग के साथ बैठे देखा। उनके बैग की तलाशी लेने पर कुल 25 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर उनकी पहचान बिहार के औरंगाबाद निवासी उमेश कुमार और चंद्रदत्त कुमार बिहार के रूप में हुई।
एसआई ने बताया कि बरामद गांजा की सूचना एएससी आरपीएफ रांची को दी गई है। डीडी किट से परीक्षण करने पर यह गांजा पाया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह गांजा संबलपुर से लेकर अनुग्रह नारायण रोड पर राकेश कुमार को सौंपना था। उक्त बरामद गांजा एवं अन्य सामग्री को कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए जब्त कर लिया गया और दोनों आरोपितों को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी हटिया को सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में जीआरपी हटिया में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत ढाई लाख रूपये आंकी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
सांप का जहर और खून: अनोखी परंपराएं और स्वास्थ्य पर प्रभाव
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे '
सरकार की इस खास स्कीम के तहत लड़कियों को मिलते हैं सीधे ₹36,000 — जानिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज '
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '