बागपत, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की बड़ाैत काेतवाली क्षेत्र में शनिवार काे एक चिकित्सक की लाश पड़ी मिली हैं। घटना स्थल पर एसपी सूरज कुमार राय ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किया है। शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर पुलिस रिपाेर्ट के आने के इंतजार में है।
एसपी ने बताया कि बड़ाैत कोतवाली पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि कोताना रोड पर बिजलीघर के पास एक शव पड़ा हुआ है। कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान बड़ाैत निवासी डॉक्टर परवेज के रूप में हुई है। वे दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में कार्यरत हैं। घटनास्थल से पुलिस को सिरिंज, निडिल और डॉक्टर के हाथ पर कैनुला मिला है। देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या के बाद शव को घटना स्थल पर फेंका गया है।
एसपी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के शरीर पर अभी चाेट के कोई निशान दिखाई नही दे रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा, ऐसा प्रतीत होता है कि शव को घटना स्थल पर लाकर डाला गया है। घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। फोरेंसिक टीम अपने स्तर पर काम कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
तेजस्वी यादव लोकतंत्र की मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार न करें : राजीव रंजन
ओणम के खास मौके पर श्रेनु पारिख का साउथ इंडियन अवतार, फैंस बोले- 'याद आ गईं साई पल्लवी'
एसबीआई के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने भी अनिल अंबानी समेत रिलायंस कम्युनिकेशन के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित किया
अमेरिकी स्टार जेरी एडलर का निधन, 96 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
सलमान खान का सालों बाद सच आया सामने 8 लड़कियों के साथˈ कर चुके हैं वन नाइट स्टैंड