जबलपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . कोबरा ग्राउंड में आगामी 16 नवम्बर को सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 7500 धावक हिस्सा लेंगे. यह आयोजन Indian सेना द्वारा फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. यह मैराथन ‘रन फॉर फिटनेस और ‘रन फॉर फन थीम पर आयोजित की जा रही है. सूर्या हाफ मैराथन का यह तीसरा संस्करण होगा. इस प्रतियोगिता में 21 किलोमीटर 10 किलोमीटर 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की दौड़ें रखी गई हैं, ताकि विभिन्न आयु वर्ग और कौशल स्तर के धावक इसमें भाग ले सकें.
मंगलवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में चीफ ऑफ स्टाफ मध्य भारत एरिया मेजर जनरल संजय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागियों को आयोजन के दौरान एक टी-शर्ट, पदक, प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी. विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम रखे गए हैं हर वर्ग के शीर्ष 30 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. कुल 15 लाख रूपये के पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

Fronx और Punch को पछाड़ मार्केट की किंग बनी ये SUV, बिक्री में 50% की ग्रोथ

Jharkhand Foundation Day: पहले CM बाबूलाल के संघर्ष और कुर्बानी की दास्तान, अपनों ने दिया धोखा; नक्सली हमले में खोया बेटा

'रेजिडेंट' गहरी, गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म : अक्षय ओबेरॉय

पबित्रा मार्गेरिटा का सात दिवसीय तीन देशों का दौरा पूरा, द्विपक्षीय सहयोग की जताई प्रतिबद्धता

कलावा कितने दिनˈ तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य﹒





