– Chief Minister ने युवाओं को दिए नियुक्ति-पत्र, देवास को मिलीं सांदीपनि विद्यालय भवन सहित अनेक सौगातें
भोपाल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वदेशी को अपनाते हुए भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है और शीघ्र ही दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्था बनेगा. प्रधानमंत्री मोदी अंत्योदय के स्वप्न को साकार कर पं. दीनदयाल उपाध्याय के गरीब कल्याण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं. Madhya Pradesh में डबल इंजन की सरकार है और राज्य सरकार गरीब से गरीब के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों को हर महीने वित्तीय सहायता दी जा रही है. प्रदेश की लाड़ली बहनें सरकार से मिलने वाली राशि से अपना घर संवार रही हैं.
Chief Minister डॉ. यादव मंगलवार को देवास जिले के बागली में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस मौके पर देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिए 237 करोड़ लागत की नेमावर समूह जलप्रदाय योजना का लोकार्पण किया. साथ ही बागली में 34 करोड़ लागत के नवनिर्मित सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण कर बच्चों को बेहतर भविष्य की सौगात दी. Chief Minister ने युवाओं को रोजगार सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय देवास जॉब पोर्टल का शुभारंभ किया एवं युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित किए. उन्होंने लगभग 87 करोड़ लागत के 62 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 18 विकास कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन भी किया.
प्रदेश के 21 लाख युवा अशासकीय नौकरी व रोजगार से जोड़े गए
Chief Minister ने कहा कि देवास दो देवियों का जिला है. कृषि की दृष्टि से भविष्य में यह Punjab और Haryana जैसे राज्यों को पीछे छोड़ेगा. देवास के लिए विकास का नया द्वार खुल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद लगभग एक लाख सरकारी पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले जा चुके हैं और भर्ती प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा प्रदेश के 21 लाख युवाओं को अशासकीय नौकरी और अन्य प्रकार के रोजगार से जोड़ा गया है.
Chief Minister डॉ यादव ने कहा कि सोनकच्छ क्षेत्र में 50 हजार क्षमता की गौशाला की शुरुआत की जा रही है. राज्य सरकार बड़ी गौशाला खोलने पर 10 लाख रुपये का अनुदान भी प्रदान कर रही है. Chief Minister ने नर्मदा किनारे फतेहगढ़ घाट निर्माण, बागली से जटाशंकर 17 किमी सड़क निर्माण, 2 जनजातीय बालक छात्रावास निर्माण की घोषणा भी की.
सोयाबीन किसानों के घाटे की भरपाई के लिए संकल्पित है सरकार
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि पीला मोजेक से सोयाबीन फसलों के प्रभावित किसानों को घाटे की भरपाई के लिए सहायता राशि दी जा रही है. सोयाबीन उत्पादक किसानों को उपज का उचित दाम मिले इसके लिए सरकार ने भावांतर योजना लागू की है. सोयाबीन का 5328 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य दिलवाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है. उन्होंने देवास जिले के 50 हजार से अधिक किसानों को सोयाबीन क्षति के लिए 24 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से खातों में अंतरित किए.
दीपावली पर्व पर स्वदेशी उत्पाद खरीदने का लें संकल्प
Chief Minister ने कहा कि सिंहस्थ: 2028 दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होगा, जिसकी भव्यता दुनिया को चकित करेगी. उज्जैन में भव्य-दिव्य सिंहस्थ के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर तैयारियां कर रही है. आने वाले कुछ दिनों में दीपावाली का पर्व आ रहा है. हम सभी संकल्प लें कि सिर्फ स्वदेशी ही खरीदेंगे. स्वदेशी दिये जलाएं और दूसरों के साथ खुशियां बांटें. सच्चे अर्थों में रामराज्य तभी आता है, जब छोटे से छोटे व्यक्ति को गले लगाएं और उसके घर में भी उजाला हो. राज्य सरकार भगवान श्रीराम के बताए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए सनातन संस्कृति के सभी पर्व त्यौहार धूमधाम से मना रही है. हमें अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए. भेदभाव मिटाते हुए सबको साथ चलने का मंत्र ही सच्चे अर्थों में सुशासन है.
मुख्यमंत्री का बागली आगमन पर भव्य स्वागत
Chief Minister डॉ. यादव ने रोड शो के दौरान पूर्व Chief Minister स्व. कैलाश जोशी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रोड शो सांदीपनि विद्यालय पर संपन्न हुआ. इस दौरान रोड शो के प्रारंभ स्थल से सभा स्थल तक जगह-जगह मंच बनाकर विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों और नागरिकों ने भव्य स्वागत किया.
34 करोड़ 49 लाख रुपये लागत के सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण
Chief Minister ने देवास जिले के बागली में 34 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से निर्मित सांदीपनि उच्चतर माधायमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया. उन्होंने नवनिर्मित सांदीपनि विद्यालय भवन का अवलोकन कर इस नई उपलब्धि के लिए बागलीवासियों को बधाई भी दी. इस दौरान उपमुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, सासंद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायकगण मुरली भंवरा, आशीष शर्मा, राजेश सोनकर, मनोज चौधरी, रायसिंह सेंधव सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
सीबीआई ने 12 साल से फरार व्यक्ति को पत्नी की हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर लेह DM का हलफनामा, सुरक्षा कारणों का किया जिक्र
कैबिनेट : नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को मिल सकता है 14 प्रतिशत आरक्षण
मप्रः राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने की विकास कार्यों की समीक्षा
पीकेएल-12 : गुजरात जायंट्स ने पटना पाइरेट्स को 40-32 से हराया, शादलू-हिमांशु की दमदार जोड़ी ने दिलाई पांचवीं जीत