भागलपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । भागलपुर के अशानंदपुर स्थित मुस्लिम गर्ल्स हाई स्कूल में रविवार को प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ साहित्यकार प्रेमचंद और शरतचंद्र के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
प्रेमचंद-शरतचंद्र स्मृति कमेटी द्वारा आयोजित इस वार्षिक प्रतियोगिता में क्लास नर्सरी से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अभिभाषण, निबंध, गीत, काव्य पाठ, क्विज, देश भक्ति गीत और चित्रांकन जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से आए करीब 800 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी को मानवीय मूल्य, सामाजिक दायित्व, कला, संस्कृति और साहित्य से जोड़ना है। आज के समय में बच्चे साहित्य से दूर हो रहे हैं, इसलिए उन्हें साहित्य के महत्व और समाज में फैली विसंगतियों से अवगत कराना जरूरी है। कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष तापस घोष, उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, सचिव रवि आनंद, संरक्षक तरुण घोष, दीपक कुमार, कपिल देव मंडल, प्रणव कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
EPFO: खाते से पैसा निकालना होगा आसान, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन उठाने वाला है ये कदम
दूल्हे` ने शादी के अगले दिन कर दी बड़ी गलती.. सुहागरात से पहले ही दुल्हन ने मांग लिया तलाक
Health Tips- खाली पेट अखरोट खाने से मिलते हैं ये फायदे, जानिए इनके बारे में
Health Tips- क्या आपका पेट अक्सर भारी रहता हैं, जानिए कैसे करें इसे हल्का
शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है इस चीज का सेवन