झज्जर, 2 मई . क्षेत्र में धोखाधड़ी की वारदातें लगातार बढ़ रही है. अब किसी शातिर ने बैंक कर्मी बनकर बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति को एक लाख रुपये की चपत लगा दी. नुकसान उठाने वाले व्यक्ति ने साइबर अपराध थाना झज्जर में शिकायत देकर अपने रुपयों की बरामदगी की गुहार लगाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.ठगी की यह वारदात बहादुरगढ़ के रहने वाले रविंद्र के साथ हुई. रविंद्र ने बताया कि 25 मई को उसके फोन नंबर पर एक अंजान शख्स की कॉल आई. कॉलर ने अपना परिचय एक बैंक कर्मचारी के रूप में देते हुए कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड से 2 हजार 999 रुपये का चार्ज कटेगा. अगर आप इस चार्ज को हटाना चाहते हैं तो आपको एक लिंक पर जाकर अपनी डिटेल भरनी होगी. इसके बाद उसके फोन पर एक लिंक आया. डिटेल डालने के बाद उसके क्रेडिट कार्ड से एक लाख 451 रुपये कट गए. इसके बाद उसने उस नंबर पर संपर्क करने कोशिश की, मगर संपर्क नहीं हो पाया. अज्ञात शख्स ने ये रुपये धोखाधड़ी कर ठगे. उसके पैसे वापस दिलाए जाएं. साइबर अपराध थाना पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
'दीदी' कहकर सुनसान बस के अंदर ले गया…फिर की ऐसी हैवानियत, पुणे दरिंदे की फोटो देखकर थूक देंगे, पुलिस की 13 टीमों के छूटे पसीने 〥
भारत में पेट्रोल पंप खोलना हो तो कितना आता है खर्चा, एक लीटर तेल बिकने पर कितना मिलता है कमीशन! जाने 〥
शादी से पहले पार्टनर से पूछें ये 5 सवाल, 7 जन्मों तक मजबूत रहेगा रिश्ता, नहीं आएगी तलाक की नौबत 〥
बच्ची की जान बचाने वाला डिलीवरी बॉय: 12वीं मंजिल से गिरने से बची
भारत की अनोखी ट्रेन: 528 किमी बिना रुके चलने वाली