बीकानेर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड, बीकानेर ने पशुपालकों को अधिकतम लाभ पहुंचाने व आर्थिक सम्बल प्रदान करने के दृष्टिकोण से दुग्ध क्रय मूल्यों में 1.50 रूपये प्रति कि.ग्रा. की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
उरमूल डेयरी के एमडी बाबूलाल बिश्नोई के आदेशानुसार 01 सितम्बर, 2025 से दुग्ध उत्पादकों को 4.5 प्रतिशत फैट व 8.5 प्रतिशत एसएनएफ पर 36.60 रूपये प्रति कि.ग्रा. दर दी जायेगी।
बिश्नोई ने बताया कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 5 रूपये प्रति लीटर अतिरिक्त दिये जा रहे है। यह दुग्ध क्रय दर गत वर्ष प्रचलित दुग्ध क्रय दर की तुलना में 5.10 रूपये प्रति कि.ग्रा. अधिक है। इससे हजारों दुग्ध उत्पादक व पशुपालक प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि उरमूल संघ सदैव दुग्ध उत्पादकों के हितार्थ में कार्य करता रहा है। इसी क्रम में दुग्ध क्रय दरों में बढ़ोतरी की गई है और भविष्य में भी उरमूल संघ दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक सम्बल प्रदान के उद्देश्य से उनके हित में समय-समय पर निर्णय लेता रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
चिता` पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश
मुख्यमंत्री आज करेंगे विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का अनावरण व ऐप का लोकार्पण
टोक्यो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 : नीरज चोपड़ा भारत की 19 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे, अविनाश साबले बाहर
इतिहास के पन्नों में 02 सितम्बर : बुला चौधरी बनीं इंग्लिश चैनल दो बार पार करने वाली पहली एशियाई महिला
गांव` का नाम शारीरिक संबंध पर रखा ग्रामीण हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल