जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जैसलमेर में बस में आग लगने के बाद Rajasthan परिवहन विभाग ने बसों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान की शुरु डीटीओ आदर्श राघव के निर्देशन में की गई है. डीटीओ ने पांच टीमों के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया है. टीम ने करीब डेढ से अधिक बसों की जांच है.
आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिन बसों परमिट ,फिटनेस और टैक्स जमा नहीं है. उन बसों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. जिसके लिए पांच टीम बनाई गई है. पांचों ने करीब डेढ सौ से अधिक बसों की जांच की है. जांच के दौरान लगेज और क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाली बसों के साथ ही बिना परमिट, फिटनेस और टैक्स के संचालित बसों पर कार्रवाई की है. अभियान के तहत Rajasthan परिवहन विभाग ने 30 बसों के चालान बनाए है. राजेंद्र शेखावत ने बताया कि यह विशेष अभियान दीपावली तक जारी रहेगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन और विकास का कायम किया ट्रैक रिकॉर्ड : गुरु प्रकाश
त्योहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों से रहें सतर्क : सतीश राय
iPhone 17 Pro Max: फोन बदलने लगा कलर? कॉस्मिक ऑरेंज का नया रंग यूजर्स ने पकड़ा 'सिर'
दहेज के लोभियों से अपनी सखी की मौत का बदला लेतीं यामिनी सिंह, रिलीज हुआ नई फिल्म का ट्रेलर
वेस्टर्न कपड़ों पर बहस के बाद मुस्कान शर्मा ने जीता मिस ऋषिकेश का ताज, एक हिंदू संगठन ने उठाई थी आपत्ति