अनूपपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वहीं एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। साथ ही 4 मवेशियों की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार अमरकंटक थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम अमगवां में सोमवार की शाम लगभग 4 बजे भारी बारिश के बीच खेत में बने घर में आकाशीय बिजली गिरने से चार मवेशी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 60 वर्षीय किसान दामोदर सिंह पुत्र बलराम सिंह घायल हो गये। हादसे के बाद तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस पायलट रामसहाय रजक और एमटी रामनाथ ठाकुर की तत्परता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ पहुँचाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताया कि क्षेत्र में आज शाम भारी बारिश के बीच अचलपुर में शाम 6 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में 5 लोग आये जिसमे 4 लोगो को ममूली असर रहा जिससे वह इलाज के लिए नहीं आयें। आकाशीय बिजली की चपेट में 50 वर्षीय महिला ललिता बाई पति सहदेव बघेल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां शाम 7.50 बजे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
हींग के ये 13` औषधीय फायदे जान चौक जाएंगे आप, जो खाये हींग वो बन जायेगा हेल्दी किंग, जरूर पढ़े
यूपी टीचर्स के लिए योगी का धमाकेदार तोहफा! कैशलेस इलाज से लाखों परिवारों की टेंशन खत्म, डॉ. ढिल्लो ने की तारीफ
क्या है श्रेनु पारिख का नया टीवी शो 'गाथा शिव परिवार की'? जानें देवी पार्वती के किरदार के बारे में!
लड़का होगा या लड़की` जानने के लिए 3500 साल पहले अपनाया जाता था ये तरीका..जानिए
कांग्रेस पार्टी अपमान नहीं, मां का सर्वोच्च सम्मान करती है : हरीश रावत