भोपाल, 5 मई . मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी दोपहर बाद राजधानी भोपाल समेत 16 जिलों में बारिश हुई. कुछ जिलों में तेज आंधी चली, जबकि कई जगह ओले भी गिरे. बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. अधिकांश शहरों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है.
सोमवार को भोपाल, ग्वालियर, मंदसौर, रायसेन, विदिशा, रतलाम, भिंड, छतरपुर, मऊगंज,पन्ना, खरगोन समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा. धूलभरी आंधी चली. ग्वालियर-सतना में 3 मिमी, गुना-नौगांव में 2 मिमी, रायसेन में 5 मिमी, छिंदवाड़ा में 1 मिमी, खजुराहो में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, शाजापुर, नीमच, सीहोर, रतलाम में ओले गिरे, जबकि गुना में आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि शादी का टेंट तक उड़ गया. वहीं, अशोकनगर में तेज हवा चलने से एक मोबाइल टावर गिर गया.
बारिश होने से अधिकांश शहरों में दिन के तापमान में खासी गिरावट हुई है. रायसेन सबसे ठंडा रहा. यहां पारा 27.4 डिग्री पहुंच गया. एक ही दिन में 8.6 डिग्री की गिरावट हुई है. उज्जैन में 5.5 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 35.5 डिग्री पर आ गया. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में भी पारे में गिरावट हुई. नरसिंहपुर में पारा 43 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे अधिक है. वहीं, खरगोन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा. बाकी जिलों में तापमान इससे कम ही दर्ज किया गया. बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल-उज्जैन में 35.5 डिग्री, इंदौर में 35 डिग्री, ग्वालियर में 36.2 डिग्री और जबलपुर में 36.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. रायसेन के साथ पचमढ़ी में तापमान 32.2 डिग्री और रतलाम में 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
पति ने की हैवानियत की हदें पार! पत्नी को नशा देकर चालू कर दिया वीडियो, फिर दोस्त को… 〥
भतीजी की इज्जत के पीछे पड़ा अपना ही चाचा, कर डाला घिनापा 〥
वाराणसी: गरज-चमक संग तेज बारिश, गलियों में कीचड़—शादी समारोहों में खलल, टेंट उखड़े
भोपाल शहर में सामान्य हुई विद्युत आपूर्ति
(अपडेट) मप्रः हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम मंगलवार को होंगे घोषित