शिवपुरी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में अनियमितताओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पिछोर में बड़ी कार्रवाई की गई है।
बुधवार को तहसील पिछोर में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जगदीप सिंह एवं थाना पिछोर के प्रधान आरक्षक दिलीप राजावत की संयुक्त टीम ने वाहन की जांच की। जांच के दौरान वाहन में हाथ से सिली हुई 20 बोरियों में कुल 9 क्विंटल चावल लोड पाया गया, जो बिना वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक कमलेश गुप्ता द्वारा चावल को निजी उपयोग का बताया गया, किंतु वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
जांच में संदेहास्पद पाए गए चावल को संस्था प्रबंधक पंकज गुप्ता की उपस्थिति में उचित मूल्य दुकान क्रमांक 0507049 के विक्रेता बीरेन्द्र चौधरी की सुपुर्दगी में दिया गया। साथ ही पिकअप वाहन को जब्त कर थाना पिछोर की अभिरक्षा में सौंपा गया। संबंधित वाहन चालक कमलेश गुप्ता पुत्र स्व. कालूराम गुप्ता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की निगरानी के लिए नियमित निरीक्षण जारी रहेंगे तथा अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
You may also like
PM Kisan 20वीं किस्त का इंतजार खत्म? 18 जुलाई को आ सकता है बड़ा ऐलान!
बिहार में सुभासपा गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव : ओम प्रकाश राजभर
प्रसिद्ध गायक कॉनी फ्रांसिस का निधन, उम्र 87 वर्ष
गुरुग्राम: बरसात के बीच हुई चार लोगों की मौत पर डीसी ने एसडीएम से मांगी रिपोर्ट
मां ने मासूम बेटा-बेटी को कुएं में फेका, मौत