रांची, 05 नवंबर( हि.स.). भाजपा के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम के खिलाफ कांग्रेस ने हमेशा कुचक्र रचा है. हम यह भी नहीं भूल सकते हैं कि इतिहास में कुछ समय ऐसा आया जब इस गीत को राजनीतिक कारणों से विवादों में घेरा गया. कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए इस प्रेरणादायक राष्ट्रगीत को विवादों में रखा और मुस्लिम लीग के दबाव में इस गीत के कुछ हिस्सों को विलोपित कर दिया. यहां तक कि कांग्रेस के नेताओं ने इसपर प्रतिबंध की भी मांग की, लेकिन आज का भारत एक नया भारत है. जहां वंदे मातरम किसी धर्म, जाति या दल का नहीं बल्कि हम सबका राष्ट्र गीत है. यह गीत हर Indian की मातृभूमि के प्रति निष्ठा और कृतज्ञता का प्रतीक है.
राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर भाजपा, रांची महानगर जिला कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी रांची के विधायक सीपी सिंह और महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने बुधवार को महानगर कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी.
प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि भारत माता की वंदना, राष्ट्रप्रेम और एकता के इस गीत को फिर से घर–घर गूंजाएंगे. वंदे मातरम एट द रेट ऑफ 150 केवल एक आयोजन नहीं, यह हमारी अस्मिता, हमारी आज़ादी और हमारे गर्व का प्रतीक है.
साथ ही महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने आगामी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देता हुए बताया कि सात नवंबर से 26 नवंबर तक विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में संविधान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम होंगे.
साथ ही, विभिन्न मंडलों और विधानसभा क्षेत्रों में वंदे मातरम संगीतमय सभाएं आयोजित होंगी. शैक्षणिक संस्थानों में स्कूल कॉलेजों में वंदे मातरम का सामूहिक गायन, संकल्प समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगी. अलग अलग क्षेत्रों में प्रदर्शनी भी लगाएंगे जिनमें इसके ऐतिहासिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक पहलुओं को दिखाया जाएगा.
सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वंदे मातरम 150 अभियान चलाया जाएगा. प्रतिष्ठित कलाकार, वैज्ञानिक और शिक्षाविदों के माध्यम से प्रेरणादायक लेख और रील प्रतियोगिताएं भी होंगी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

मुनीर सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार... इमरान खान का पाकिस्तान आर्मी चीफ पर बड़ा हमला, बताया मानसिक रूप से अस्थिर

आज का मौसम 6 नवंबर 2025: हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी... तो कई राज्यों में झमाझम बारिश, जान लीजिए यूपी-दिल्ली का हाल

कनाडा में कितने लोग पाएंगे PR? जानें विदेशी वर्कर्स के परमानेंट रेजिडेंट बनने की संख्या, सरकार ने बताया

अन्नदाता से कैसा मजाक? फसल खराब हुई तो महाराष्ट्र के किसान को मिली 6 रुपये की मदद, बोला-एक कप चाय भी...

6 नवंबर 2025 वृश्चिक राशिफल : करियर में नए अवसर आ सकते हैं, सहकर्मियों से अनबन से बचें





