कोलकाता, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए कोलकाता मेट्रो रेल प्राधिकरण ने जोका से माझेरहाट तक चलने वाली पर्पल लाइन की सेवाओं में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब 14 जुलाई से इस खंड पर हर दिन कुल 72 मेट्रो सेवाएं संचालित की जाएंगी।
मेट्रो रेलवे की ओर से शनिवार सुबह जारी बयान में बताया गया है कि वर्तमान में इस रूट पर सप्ताह के पांच कार्यदिवसों में कुल 62 मेट्रो सेवाएं (31 अप और 31 डाउन) चलाई जा रही थीं। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत मेट्रो अब 21 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होगी। इससे पहले दो ट्रेनों के बीच का अंतराल 24 मिनट का था।
हालांकि, शनिवार और रविवार को इस खंड पर पहले की तरह कोई मेट्रो सेवा नहीं रहेगी।
जोका से माझेरहाट तक पर्पल लाइन की सेवा को लेकर यात्री वर्ग से लंबे समय से मांग उठ रही थी कि भीड़भाड़ और प्रतीक्षा समय को देखते हुए मेट्रो की आवृत्ति बढ़ाई जाए। नई व्यवस्था से विशेष रूप से सुबह और शाम के कार्यालय समय में सफर करने वालों को राहत मिलने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
'बच्चा गलती करे तो समझाना परिवार की जिम्मेदारी', राधिका हत्याकांड पर बोले महावीर फोगाट
दीपिका पादुकोण ने बताया उनके लिए क्या है 'सेल्फ केयर' का मतलब
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, विकास कार्यों पर हुई चर्चा
F1: द मूवी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Huawei के नए Earbuds में है ऐसा फीचर, जो अब तक आपने कभी नहीं देखा!