Next Story
Newszop

पूरी भव्यता के साथ मनाया गया केसरी नंदन हनुमान जी का जन्मोत्सव

Send Push

image

प्रयागराज,12 अप्रैल . चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को केसरी नंदन कलयुग के संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति कटघर स्थित समया मांइ मंदिर में भावपूर्ण एवं आध्यात्मिक वातावरण में पूरे भव्यता से सजे धजे पुष्पों द्वारा श्रृंगार कर मनाया गया.

भक्तों ने प्रात: काल मां गंगा का स्नान कर हनुमान जी की आराधना की और समया मांइ मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ कर, हनुमान चालीसा पढ़ने के उपरांत घंटा घड़ियाल शंख बजा कर दिव्य आरती कर हनुमत भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया.

उक्त अवसर पर पार्षद नीरज गुप्ता पूर्व पार्षद पवन श्रीवास्तव, विहित नेता विनोद सोनकर, शुभेंदु श्रीवास्तव, विनीत केसरवानी, निखिल केसरवानी, विशाल अग्रहरी, पुजारी विष्णु पंडित, आचार्य कमलेश तिवारी आचार्य कन्हैयालाल मिश्र गोपाल केसरवानी अशोक केसरवानी विजय पटेल राकेश कुशवाहा विशाल अग्रवाल कुशाग्र श्रीवास्तव सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे.

पूर्व पार्षद पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि समय मांइ मंदिर रविवार 13 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा आप सभी भक्तगण उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ की भागीदार बने.

—————

/ रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now