Top News
Next Story
Newszop

सहकारिता लिपिक के घर से चाेर समेट ले गए नकदी व जेवरात

Send Push

झांसी, 18 अक्टूबर . कोतवाली थाना क्षेत्र में सहकारिता लिपिक के सूने घर को निशाना बनाकर गुरुवार की रात चोर करीब डेढ़ लाख रुपये व माता के सोने की कीमती जेवरात चोरी कर ले गए. इसकी जानकारी लिपिक को तब हुई जब वह शुक्रवार की सुबह लौटकर घर वापस आया.

कोतवाली थाना अंतर्गत उन्नाव गेट बाहर पंचवटी निवासी मोहम्मद अयूब खान सहकारिता विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है. वह अपने परिवार के साथ रविवार 13 अक्टूबर से शाहजहांपुर अपने एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वह आज 18 अक्टूबर की प्रातः 5:30 बजे घर वापस लाैटे तो घर का ताला खोला था लेकिन दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद होने के कारण उन्हें शक हुआ. उन्हाेंने तत्काल डायल 112 को सूचित किया. घर का दरवाजा अंदर से बंद होने से अंदर किसी के होने का डर सता रहा था. तभी उन्नाव गेट चौकी से सिपाही सूचना पर आ पहुंचे और किसी तरह अंदर का दरवाजा खोला. जब अंदर जाकर देखा तो नकदी व जेवरात गायब था और सामान बिखरा पड़ा था. मो. अय्यूब ने बताया कि घर में

रखी सैलरी के 1.50 लाख रुपये व सोने की चेन लाकेट सहित गायब हैं. पुलिस ने माैके पर जांच पड़ताल की. मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर

के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

/ महेश पटैरिया

Loving Newspoint? Download the app now