– जागीरोड़ स्थित टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट फैसिलिटी का दौरा
गुवाहाटी, 4 मई . मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को जापान के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर नुकागा फुकुशिरो के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल का जागीरोड़ स्थित टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट फैसिलिटी में स्वागत किया और कुछ समय उनके साथ बिताया.
यह उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय असम दौरे के दूसरे दिन जापानी प्रतिनिधिमंडल ने निर्माणाधीन टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट प्लांट का दौरा कर परियोजना की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया.
प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा कि जापानी स्पीकर और उनके उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा असम में जापानी निवेश को आकर्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम है. उन्होंने कहा कि असम और जापान के बीच निरंतर संवाद एवं साझेदारी जरूरी है और अल्प समय में यह चौथा जापानी प्रतिनिधिमंडल असम आया है, जो दोनों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग का प्रमाण है.
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जापान ने असम में पर्यटन संबंधी सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं और स्वास्थ्य एवं आधारभूत ढांचे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में वह पहले से असम की मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि जापान विश्व स्तर पर सेमीकंडक्टर तकनीक में अग्रणी रहा है और उसकी इस क्षेत्र में भागीदारी असम की तकनीकी क्षमताओं को मजबूती देने के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी गति देगी.
डॉ. सरमा ने यह आशा भी जताई कि टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट फैसिलिटी स्थानीय युवाओं को राज्य के बाहर गए बिना रोजगार के अवसर प्रदान करेगी.
इस अवसर पर राज्य के जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका, उद्योग, वाणिज्य एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री बिमल बोरा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री नंदिता गार्लोसा, टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट फैसिलिटी के प्रोजेक्ट हेड आशीष मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रेलवे के सफर को और सुरक्षित बनाएगा ये फीचर, जरूर पढ़ें अगर...
Property Rights: अब मां की संपत्ति में बेटा-बेटी का नहीं होगा कोई अधिकार.. हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला 〥
Old coin Sale: पुरानी तिजोरी में रखा ये सिक्का मिनटों में बना देगा करोड़पति… जानिए बेचने का बढ़िया तरीका 〥
शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी को ट्रोल किए जाने को महिला आयोग ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
रहम करो पापा, मां को मत मारो… पर दिल नहीं पसीजा, फोन पर बात करते हुए शमशाद ने शहनाज के पेट में घोप दिया सब्जी काटने वाला चाकू 〥