– जन्माष्टमी के पूर्व इस्कॉन मंदिर की सड़क को आवागमन के लिए करें तैयार- आयुक्त
इंदौर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा रविवार को शहर के जल जमाव क्षेत्र के साथ ही निर्माणाधीन सड़कों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान में वर्षा काल को दृष्टिगत रखते हुए सर्वप्रथम झोन क्रमांक 19 के अंतर्गत स्कीम नंबर 140 में सड़क पर हुए जल जमाव क्षेत्र में जोनल अधिकारी को जल निकासी करने के स्थाई निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात आयुक्त वर्मा द्वारा जोन क्रमांक 22 के अंतर्गत बायपास सर्विस रोड एवं इस्कॉन मंदिर (एडवांस एकेडमी से निपानिया तक) रोड का भी निरीक्षण किया गया तथा जन्माष्टमी के पूर्व उक्त सड़क को मोटरेबल करने के संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार को निर्देशित किया कि उक्त मार्ग पर आवागमन सुगम हो सके, इसका ध्यान रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी. आर. लोधी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पत्नी ने कहाˈ था- रात में आने की जरूरत नहीं! सुबह घर लौटा तो चौंक गया पति घर के बाहर का मंजर देख खिसकी पैरों तले जमीन
राजस्थान में पानी पर संग्राम! PKC ERCP योजना के खिलाफ डूंगरी बांध पर धरना-प्रदर्शन, सरकार को दिया गया 7 दिन का अल्टीमेटम
3 दिन मेंˈ पथरी तो 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम
इस साल तकˈ आ जायेगा इस्लामी राज फिर शुरु होगा विनाश बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी मचा हड़कंप
Petrol Diesel Price: जाने आज राजस्थान में किस भाव बिक रहा पेट्रोल और डीजल, महानगरों की कीमतें भी आ गई सामने