चंडीगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीएसएफ ने शनिवार की रात पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को काबू किया है। बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए के पास से पाकिस्तान की करेंसी और संदिग्ध सामग्री बरामद की है।
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार 155वीं बटालियन के जवान गश्त पर थे। बॉर्डर आउट पोस्ट केएमएस वाला जिला फिरोजपुर के निकट एक व्यक्ति पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान बीएसएफ ने उसे रोकने के लिए ललकारा।
इसके बावजूद पाकिस्तानी नागरिक बीओपी के पास स्थित बॉर्डर पिलर नंबर 190/4 के निकट बाड़बंदी के पार आ गया। आरोपित बार-बार चेतावनी के बावजूद भारतीय सीमा में करीब 80 मीटर भीतर तक आ गया, जिसके बाद बीएसएफ ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुजमिल हुसैन (24 वर्ष) पुत्र मुहम्मद हुसैन, निवासी मियां छन्नू गांव, जिला खानेवाल, पाकिस्तान के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसके पास से पाकिस्तानी करेंसी के 20 रुपये बरामद हुए हैं। उसके पास से किसी प्रकार के हथियार या संदिग्ध सामग्री की बरामदगी नहीं हुई है। पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को प्रारंभिक पूछताछ के लिए बीओपी बैरियर लाया गया। इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह गलती से सीमा पार कर आया या इसके पीछे कोई विशेष मंशा थी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
झारखंड के धान रोपाई का 'उत्सव' परवान पर, 'कादो-कीचड़ भरे' खेतों में उतर रहे मंत्री, विधायक और अफसर
क्या आपके बाल भी गिर रहे हैं? जानें इसके कारण और समाधान!
सैयारा: एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी और अन्य बॉलीवुड फिल्में
श्रीलंका सीरीज के लिए भारत के दो नए कप्तान घोषित
आपने अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया, इसलिए आपके बच्चे गुजरात में जाकर फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे : प्रशांत किशोर