लखनऊ, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ में पांच कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची श्रीगुरु तेगबहादुर के 350वें शहीदी पर्व की संदेश यात्रा का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रा पर पुष्प वर्षा की और यात्रा के साथ चलकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया।
लखनऊ से नई दिल्ली तक जाने वाली संदेश यात्रा को शनिवार की सुबह के वक्त नाका हिंडोला स्थित गुरुद्वारा से आरम्भ किया गया। गुरद्वारा से निकलकर संदेश यात्रा विभिन्न रास्तों से होते हुई मुख्यमंत्री आवास तक पहुंची। मुख्यमंत्री आवास पर शबद कीर्तन का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रसाद का वितरण हुआ।
नाका हिंडोला स्थित गुरूद्वारा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास से यह यात्रा नई दिल्ली के चांदनी चौक स्थित शीशगंज गुरूद्वारा के लिए निकली है। इसे संदेश यात्रा का नाम दिया गया है। यह यात्रा लखनऊ से आगे कानपुर, इटावा, आगरा के रास्ते नई दिल्ली तक पहुंचेगी। रास्ते में यात्रा के स्वागत की तैयारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
Tennis Player Radhika Yadav Murder Case : मेरे हाथों कन्या वध हो गया, मुझे फांसी दिलाओ, राधिका की हत्या के बाद आरोपी पिता दीपक यादव ने अपने भाई से कही थी यह बात
IND vs ENG: इंग्लैंड के पहली पारी में 387 रनों के जबाव में भारत पंत-राहुल की शतकीय साझेदारी से तीसरे दिन पहले सत्र तक 200 के पार पहुंचा
बिहार की कानून-व्यवस्था पर चुप रहना 14 करोड़ लोगों के साथ अन्याय : राजेश वर्मा
16 दिन में 98 मौतें और तबाही का मंज़र! पाकिस्तान में आफत बनी बारिश ने उजाड़ दिए सैकड़ों परिवार
एयर इंडिया के पायलटों की गलती थी या तकनीकी खामी से गईं 260 जानें? चौंका रही अहमदाबाद प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट