रांची, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . महानगर छठ पूजा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष छठ पूजा की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. राजधानी रांची सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा के लिए सभी नदियों, तालाब और जलाशयों को छठ व्रतियों के अनुकूल तैयार किया जा रहा है. राजधानी और ग्रामीण इलाकों में लगभग 100 से ज्यादा कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण में सूर्य उपासना कर सकें.
रांची महानगर छठ पूजा समिति की ओर से छप्पन सेट, डोरंडा में पिछले पांच वर्षों से सबसे बड़ा कृत्रिम तालाब तैयार किया जा रहा है, जिसमें सैंकड़ों छठ व्रति और हजारों भक्त शामिल होते हैं.
समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से छठ पूजा करने का अवसर मिले.
उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव और उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने छठ घाटों की तैयारियों में अत्यंत महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभाई है.
समिति की ओर से इस बार भी सभी सुरक्षा और सुविधा व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के इस महान पर्व का आनंद ले सकें.
छठ पूजा के आयोजन में महानगर छठ पूजा समिति के कई वरिष्ठ सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हैं. इस वर्ष मुख्य संरक्षक लाल किशोर नाथ शाहदेव के मार्गदर्शन में आयोजन हो रहा है, जबकि संयोजक डॉ राजेश गुप्ता, प्रो विजय सिंह, अभिलाष साहू, संजीत यादव, सुरेश साहू, प्रेम कुमार भा रहे अन्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

'भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में नए आयाम छू रहा', दिल्ली एम्स के दीक्षांत समारोह में जेपी नड्डा ने युवा डॉक्टरों से की खास अपील

East Central Railway Apprentice: 1149 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, चेक कर लें डिटेल्स

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ यौन हिंसा, अभियुक्त गिरफ़्तार

एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दी और परिवारवाद समाप्त किया: अमित शाह

IND vs AUS: दो लगातार डक के बाद पहला रन, वो मिलियन डॉलर मुस्कान, किंग कोहली की इस अदा पर फिदा हुआ सोशल मीडिया





