Next Story
Newszop

171.49 लाख की छह सड़क परियोजना का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Send Push

जौनपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित / मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत शनिवार को 104.41 लाख रुपए की लागत से चार सड़क परियोजना एवं चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन में एक मुश्त योजना के अंतर्गत दो संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इन दोनों संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य की अनुमानित लागत लगभग 67.08 लाख रुपए है। उन्हाेंने जिन सड़कों का शिलान्यास किया उसमें प्रमुख रूप से परमानतपुर में मैहर देवी ओलंदगंज मार्ग से सपना आइस्क्रीम होते हुए रूहट्टा तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, अनुमानित लागत 46.52 लाख रुपए ,मैहर देवी ओलंदगंज मार्ग से भैंसासुर मंदिर तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, अनुमानित लागत 15.99 लाख रुपए,नक्खास में हिचकी चाट की दुकान से चांदनी मैचिंग सेंटर तक व फलवाली गली के सामने से बेनीराम की पुरानी दुकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, अनुमानित लागत 26.70 लाख रुपए नक्खास वार्ड में विसर्जन घाट से पूर्व सांसद केपी सिंह के मकान से होते हुए अनिल कुमार के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, अनुमानित लागत 15.20 लाख रुपए कनवरिया प्रथम भाग संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य अनुमानित लागत 31.90 लाख रुपए के ,कनवरीया द्वितीय भाग संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य अनुमानित लागत 35.18 लाख रुपये से कार्य कराया जाएगा।शिलान्यास के दौरान प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष कमलेश निषाद, अजय यादव, अजय सिंह, सभासद सतेंद्र सिंह मुन्ना,सीपीन सिंह, जय सिंह, चुनमुन सिंह, नंदलाल यादव, सुनील यादव, राजेन्द्र मौर्य, बसन्त प्रजापति, दीपक मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now