मुरादाबाद, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 15567/15568 का संचालन 29 सितम्बर से सप्ताह में दाे दिन किया जाएगा। उद्घाटन स्वरूप ट्रेन संख्या 05599, 18 सितंबर को बापूधाम मोतिहारी से सुबह 11ः45 पर चलेगी और 19 सितंबर को मुरादाबाद रेल मंडल के बरेली स्टेशन पर सुबह 3ः45 व मुरादाबाद स्टेशन पर सुबह 5ः50 बजे आगमन होगा। दोनों स्टेशन पर इसका पांच-पांच मिनट का ठहराव रहेगा।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 15567 (बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल) अमृत भारत एक्सप्रेस 29 सितंबर से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 15568 आनंद विहार टर्मिनल बापूधाम मोतिहारी अमृत भारत एक्सप्रेस 30 सितंबर से आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 15567 बापूधाम मोतिहारी आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से प्रातः 8:00 बजे चलेगी। जो सुगौली बिटिया चनपटिया नरकटियागंज हरी नगर बाघ सिसवा बाजार कप्तानगंज गोरखपुर बस्ती मनकापुर गोंडा लखनऊ बरेली होते हुए अगले दिन सुबह तड़के 2555 पर मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके बाद गाजियाबाद होते हुए सुबह 6ः10 पर आनंद टर्मिनस पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 15568 आनंद विहार टर्मिनल बापूधाम मोतिहारी अमृत भारत एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर दाे बजे चलेगी, जो गाजियाबाद होते हुए शाम 4ः50 पर मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके बाद उपरोक्त सभी स्टेशनों पर होते हुए अगले दिन सुबह 10ः40 पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचेगी।
————–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की छठी पुण्यतिथि, सीएम रेखा और खड़गे ने किया नमन
थिएटर्स में खाने-पीने की वस्तुओं के दामों पर निखिल सिद्धार्थ ने जताई नाराजगी, की खास अपील
64 साल पहले सोने की कीमत: महंगाई के बढ़ते प्रभाव पर एक नजर
हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को दिए निर्देश, कहा 'अपने अस्पतालों में हेमेटोलॉजिस्ट की करे भर्ती'
ट्रक वाले के दिमाग को सलाम... ब्रेक फेल और घाटी में गिरने वाली थी बस, फरिश्ता बनकर बचाईं 50+ जिंदगी