ग्वालियर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के ग्वालियर जिले में आज बुधवार को 12वी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिये अवकाश रहेगा. कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आशय का आदेश जारी किया है.
Madhya Pradesh के ग्वालियर में उच्च न्यायालय परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने का विवाद को लेकर कुछ संगठनों ने आज बुधवार को आंदोलन की चेतावनी दी है. इसके चलते कलेक्टर रुचिका चौहान ने किसी भी तरह के कार्यक्रम, आयोजन और भीड़ एकत्र करने पर रोक लगा रखी है. इस दौरान संभावित स्थानीय आयोजन एवं यातायात व्यवस्था बाधित होने की स्थिति निर्मित होने की संभावना बनने पर बच्चों को असुविधा न हो और उनके हित प्रभावित न हो, इस बात को ध्यान में रखकर यह छुट्टी घोषित की गई है.
जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं सी.बी.एस.ई. व आई.सी.एस.ई. विद्यालयों में अध्ययनरत 12वी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिये आज अवकाश घोषित किया गया है. सभी शिक्षक अपने स्कूल में उपस्थित होकर अन्य शासकीय कार्य सम्पादित करेंगे. यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान की कई चौकियां तबाह करने का दावा किया, आज भी हुई सशस्त्र झड़प
Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का जाने कब तक आएगा परिणाम
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत को सातवें कार्यकाल के लिए चुना गया
त्योहारी सीजन में बड़ी कार्रवाई: पाली में 11 लाख रुपए का 4,660 किलो मिलावटी मावा जब्त
जैसलमेर बस अग्रिकांड : शवों को जोधपुर लाया गया, 9 एमजीएच और 10 एम्स मोर्चरी में रखवाए गए