मुरादाबाद, 08 मई . मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रामगंगा विहार स्थित पाश कालोनी परम्परा में गुरुवार को मुरादाबाद की प्रसिद्ध केमिकल फर्म दारा इंडस्ट्री की स्वामी 80 वर्षीय वृद्ध महिला प्रमोद रस्तोगी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. घटना के दौरान मृतका के अलावा घर में खाना बनाने वाला एक नौकर और एक नौकरानी थे.
नौकरानी के अनुसार आरोप है कि खाना बनाने वाले नौकर ने मृतका के सिर पर जोरदार हथियार से वार किया और फरार हो गया. मर्डर की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह के साथ विभिन्न पुलिस अधिकारी व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल कर रही है.
रामगंगा विहार के परम्परा में दारा इंडस्ट्री के स्वामी दयाकिशन रस्तोगी का परिवार रहता है. दारा इंडस्ट्री के नाम से केमिकल फैक्ट्री है. घर में उनकी वृद्ध माता प्रमोद रस्तोगी के अलावा पत्नी और बच्चे रह रहे हैं. कुछ दिन पूर्व दया किशन अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पूना में बच्चों का एडमिशन कराने गए थे. गुरुवार शाम उनके घर में उनकी वृद्ध माता प्रमोद रस्तोगी और खाना बनाने वाला नौकर सचिन व नौकरानी संगीता घर में थे. नौकरानी संगीता के अनुसार आरोपित नौकर सचिन ने प्रमोद रस्तोगी के सिर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया जिसमें उनकी मौके पर मौत हो गई और आरोपित फरार हो गया. घर में रह रही नौकरानी जब प्रमोद रस्तोगी के कमरे में पहुंची तो उन्होंने उनके शव को बेड पर खून से लथपथ पड़ा देखा तो उनकी चीख निकल गई. उन्होंने कॉलोनी के सिक्योरिटी गार्ड्स को सूचना दी जिसके बाद थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई.
घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे थाना सिविल लाइन पुलिस को परम्परा में मर्डर की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद सिविल लाइन इंस्पेक्टर टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी सिटी ने आगे बताया कि नौकरानी के अनुसार खाना बनाने वाले नौकर सचिन ने प्रमोद रस्तोगी की हत्या की और फरार हो गया. घटनास्थल पर आरोपित के खून से लथपथ कपड़े बरामद हुए हैं साथ ही हत्या करने वाले आला कत्ल की तलाश की जा रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
मर्डर की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता, सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना के साथ पुलिस व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल कर रही है.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ओडिशा : सीएम माझी ने विमानन को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी को जताया आभार
यहां 10 लड़कों संग रात गुजारती है बेटी, खुद पिता सजाता है कमरा। शादी से पहले देता है सम्बन्ध बनाने की छूट▫ ˠ
सहवाग ने कहा, 'पाकिस्तान ने युद्ध को चुना है'
RTO New Rules: गाड़ी चलाने वालों के लिए नया नियम, अब गाड़ी जब्त, लाइसेंस कैंसिल और 5 साल की जेल का खतरा ˠ
Gram Seak Vacancy 05 : ग्राम सेवक VDO के 39000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, शैक्षणिक योग्यता 1वीं पास ˠ