प्रदेश के निबंधन कार्यालय का शिलान्यास बुधवार को लखनऊ में होगा
वाराणसी,19 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सभी जिलाें के निबंधन कार्यालय हाईटेक एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। प्रदेश के सभी 380 निबंधन कार्यालय का अब अपना भवन होगा। जिसके पहले चरण का शुभारंभ शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हुआ। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने 18 करोड़ 56 लाख 27 हजार रुपये लागत से बनने वाले आठ निबंधन कार्यालय भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कमिश्नरी परिसर के जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उप निबंधक कार्यालय सगड़ी, जिला आजमगढ़ के नव निर्मित भवन का लोकार्पण के साथ ही चंदौली, श्रावस्ती के सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय एवं उप निबंधक कार्यालय चंदौली, जयसिंहपुर, महोली, रामसनेहीघाट, लंभुआ, सवायजपुर एवं श्रावस्ती के नवीन भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास बटन दबाकर किया।
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि रजिस्ट्री कार्यालय में आने वाले जनसामान्य को बेहतर सुविधा मिले, इसी उद्देश्य से प्रदेश के सभी 380 निबंधन कार्यालयों को अपने भवन में संचालित कराए जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि जिलों से प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के स्तर से निबंधन कार्यालय के निर्माण आदि के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ, उन सभी पत्रों को संज्ञान लेते हुए उन जिलाें में निबंधन कार्यालय के अपने भवन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के निबंधन कार्यालय का भी अपना भवन बनाया जा रहा है, जिसका शिलान्यास बुधवार को लखनऊ में किया जाएगा।
मंत्री ने कार्यदाई संस्था के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन भवनों का शिलान्यास किया जा रहा हैं, उनका निर्माण कार्य निर्धारित समय से मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए। निर्माण कार्य में हर हालत में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्माण कार्य का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराए जाने का निर्देश दिया। सभी भवनों का रंग एक ही कलर में होगा, साथ ही उसमें ऊर्जा के लिए सोलर एवं वाटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था होगा।
उन्होंने मौके पर मौजूद उप निबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि निबंधन कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ बेहतर व्यवहार के साथ ही उनके कार्यों का सरलीकरण के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं महिया कराई जाए। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि निबंधन कार्यालय में जहां कहीं भी मैनपावर की कमी है, वहां मैनपावर की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाएगा ताकि कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए।
कार्यक्रम के दौरान सहायक महानिरीक्षक निबंधन धीरेन्द्र कुमार सैनी, जाैनपुर सहायक महानिरीक्षक निबंधन राजेश कुमार सिंह, भदोही सहायक महानिरीक्षक निबंधन पंकज कुमार सिंह, उप निबंधक प्रथम वाराणसी ऋचा पांडेय, उप निबंधक गंगापुर वाराणसी अनिल कुमार मिश्रा, उप निबंधक सदर जौनपुर संतोष कुमार पांडे, उप निबंधक मडियाहूं, जौनपुर राकेश कुमार मिश्रा तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अविनाश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
————–
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
भजनलाल सरकार ने खोला विकास का पिटारा! शेखावाटी को मिलेगा यमुना का पानी, बांध बनाने के लिए मंजूर किये इतने करोड़
चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अर्शदीप की जगह इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री
Jagdeep Dhankhar Snubs Donald Trump: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे को हवा में उड़ाया, बोले- दुनिया की कोई ताकत भारत को निर्देश नहीं दे सकती
धोखे से शादी: मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर की शादी, 8 साल बाद खुला राज
छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट