गांधीनगर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Gujarat के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो जाने के बाद स्वर्णिम संकुल-1 में नई कैबिनेट की पहली बैठक लगभग एक घंटे से ज्यादा तक चली. Chief Minister भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्यमंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों को उनके विभागों का आवंटन किया गया.
मंत्रियों को आवंटित किए गए विभाग इस प्रकार हैः
हर्ष रमेश कुमार संघवी– उप Chief Minister
गृह एवं पुलिस हाउसिंग, जेल, नागरिक सुरक्षा, गृह रक्षक दल व ग्राम रक्षक दल, सीमा सुरक्षा, निषेध और आबकारी, परिवहन, कानून व न्याय व्यवस्था, खेल, युवा सेवा व सांस्कृतिक गतिविधियां, स्वैच्छिक संस्थाओं का समन्वय, उद्योग, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग, नमक उद्योग, मुद्रण व लेखन सामग्री, पर्यटन व यात्राधाम विकास, नागरिक उड्डयन
कैबिनेट मंत्री
कनुभाई मोहनलाल देसाई
वित्त, शहरी विकास और शहरी आवास निर्माण.
जीतुभाई सवजीभाई वाघाणी
कृषि व किसान कल्याण, सहकार, पशुपालन, गौसंवर्धन, मत्स्य पालन, प्रोटोकॉल.
ऋषिकेशभाई गणेशभाई पटेल
ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल्स, पंचायत व ग्रामीण आवास निर्माण, वैधानिक व संसदीय कार्य.
कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया
श्रम, कौशल विकास व रोजगार, ग्रामीण विकास.
नरेशभाई मगनभाई पटेल
आदिवासी विकास, खादी, ग्रामोद्योग एवं कुटीर उद्योग.
अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडिया
वन व पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी.
डॉ. प्रद्युमनभाई गुणवंतभाई वाजा
सामाजिक न्याय व अधिकारिता, प्राथमिक, माध्यमिक व वयस्क शिक्षा, उच्च व तकनीकी शिक्षा.
रमणभाई भीखाभाई सोलंकी
खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित विषय.
राज्य मंत्री
ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल
जल संसाधन व जल आपूर्ति (स्वतंत्र प्रभार).
प्रफुल्लभाई छगनभाई पानसेरिया
स्वास्थ्य, परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), प्रोटोकॉल.
डॉ. मनीषा राजीवभाई वकील
महिला व बाल कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), सामाजिक न्याय व अधिकारिता.
परशुराम ओधवजीभाई सोलंकी
मत्स्य पालन.
कांतिलाल शिवलाल अमृतिया
श्रम, कौशल विकास व रोजगार.
रमेशभाई भूराभाई कटारा
कृषि व किसान कल्याण, सहकार, पशुपालन व गौसंवर्धन.
दर्शनाबेन मुकेशभाई वाघेला
शहरी विकास व शहरी आवास निर्माण.
कौशिकभाई कांतिकभाई वेकरिया
कानून व न्याय व्यवस्था, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल्स, वैधानिक व संसदीय कार्य.
प्रवीणकुमार गोरधनभाई माली
वन व पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, परिवहन.
डॉ. जयरामभाई चेमाभाई गामीत
खेल, युवा सेवा व सांस्कृतिक गतिविधियां, स्वैच्छिक संस्थाओं का समन्वय, उद्योग, लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग, नमक उद्योग, मुद्रण व लेखन सामग्री, पर्यटन व यात्राधाम विकास, नागरिक उड्डयन.
त्रिकमभाई बीजलभाई छांगा
उच्च व तकनीकी शिक्षा.
कमलेशभाई रमेशभाई पटेल
वित्त, पुलिस हाउसिंग, जेल, नागरिक सुरक्षा, गृह रक्षक व ग्राम रक्षक दल, सीमा सुरक्षा, निषेध व आबकारी.
संजयसिंह विजयसिंह महीडा
राजस्व व आपदा प्रबंधन, पंचायत व ग्रामीण आवास निर्माण, ग्रामीण विकास.
पूनमचंद छनाभाई बरांडा
आदिवासी विकास, खाद्य व नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामलों.
स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर
खादी, कुटीर व ग्रामोद्योग.
रिवाबा रविंद्रसिंह जाडेजा
प्राथमिक, माध्यमिक व वयस्क शिक्षा.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
तीन अफ़ग़ान क्रिकेटरों की मौत पर आईसीसी और बीसीसीआई के बयान, एसीबी ने रखी यह मांग
पेइचिंग में 20 अक्टूबर से सीपीसी की 20वीं केंद्रीय समिति का पूर्णाधिवेशन, चीन की पंचवर्षीय योजना पर चर्चा
Market Crash Prediction: लालच छोड़ो, डर को समझो... आने वाला है तूफान, एक्सपर्ट ने दी वॉर्निंग, बताया बचने के रास्ता
AUS vs IND 1st ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, जान लीजिए कैसा रहा है ऑप्टस स्टेडियम की पिच का मिजाज़
Bihar: इन 8 विधानसभा सीटों ने बिगाड़ा महागठबंधन का खेल! दोस्ताना मुकाबले की जगह सीधी टक्कर, जानें