नाहन, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जिले के प्रमुख मार्गों में से एक रेणुकाजी-नाहन मार्ग एक बार फिर भूस्खलन की वजह से बंद हो गया है।
यह मार्ग नेहली के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुआ था, जिसे लोक निर्माण विभाग ने अस्थायी रूप से बहाल कर दिया था। हालांकि लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण यह मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। आज सुबह से यह मार्ग लगभग 5 घंटे तक पूरी तरह बंद रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क के बीचोंबीच दलदल बन जाने के कारण पैदल आवाजाही भी मुश्किल हो गई है। हालात ऐसे हैं कि कई लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ अस्थायी साधनों से ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर तैनात हैं और मलबा हटाने का काम लगातार जारी है। लेकिन बार-बार मलबा गिरने के कारण मार्ग को पूरी तरह खोलने में कठिनाइयां आ रही हैं। दोपहर बाद मार्ग को अस्थायी रूप से खोल दिया गया है, ताकि कम से कम फंसे लोगों को राहत मिल सके।
स्थानीय निवासी सुरेंद्र सूर्या ने बताया कि वे सुबह से वहीं फंसे हुए हैं और अब तक मार्ग पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाया है। सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े हैं और यात्रियों को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है कि रास्ता कब तक पूरी तरह खुल पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
Rajasthan weather update: लोगों को मिली भारी बारिश से राहत, इस दिन से बदलेगा मौसम
Big Political Shift: राजस्थान में कांग्रेस को करारा झटका 35+ नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, CM भजनलाल की मौजूदगी में हुई एंट्री
राजस्थान में खौफनाक वारदात! संबंध बनाने से इनकार करने पर देवर ने काट दिया भाभी का गला, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
बादल छाए रहेंगे, लेकिन बरसेंगे नहीं…. दिल्ली में 5 दिन कैसा रहेगा मौसम; UP-बिहार में IMD का अलर्ट
नेपाल हिंसा पर CM भजनलाल सक्रिय का एक्शन! काठमांडू में भारतीय दूतावास से की बात, राजस्थानियों की मदद को जारी की हेल्पलाइन