राजगढ़, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम तलावड़ामहाराजा में गांव के पांच लोगों ने पुराने विवाद को लेकर 19 वर्षीय युवक को लोहे के पाइप से पीटा, बीचबचाव करने पहुंचे पति-पत्नी सहित उनकी बेटी के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने शुक्रवार को मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम तलावड़ा महाराजा निवासी भगवानसिंह(19) पुत्र मेहताबसिंह लववंशी ने बताया कि बीती शाम बाइक से ब्यावरा जा रहा था तभी रास्ते में राजेश पुत्र रामभजन लोधा, रामपुल पुत्र रामभजन लोधा, रामसिंह पुत्र देवीराम लोधा ने पकड़ लिया और पुराने विवाद को लेकर लोहे व प्लास्टिक के पाइप से मारपीट की, जिससे हाथ-पैर और जांघ में गंभीर चोटें लगी।
वहीं पर मौजूद महाराजखेड़ा निवासी कमलसिंह, उसकी पत्नी ग्यारसीबाई और उसकी बेटी ने बीचबचाव किया तो राजेश, रामपुल, रामसिंह, कैलाश और रामकरण ने मारपीट की, जिससे वह तीनों घायल हो गए। पुलिस ने मामले में राजेश पुत्र रामभजन लोधा, रामपुल पुत्र रामभजन लोधा, रामसिंह पुत्र देवीलाल लोधा, रामकरण पुत्र शिवनारायण लोधा और कैलाश पुत्र मदनलाल लोधा के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला : राहुल गांधी के खिलाफ पुणे कोर्ट में हुई सुनवाई
जसप्रीत बुमराह बने WTC के फाइव विकेट किंग, रविचंद्रन अश्विन को छोड़ा पीछे
8th Pay Commission लागू होने वाला है जल्द! जानिए किसे मिलेगा सबसे बड़ा फायदा
सरसों तेल खाने वाले सावधान, खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत '
आज करोड़ों में है कमाई, लेकिन एक वक्त था जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी '