कोरबा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में बिजली दर में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को ‘बिजली न्याय यात्रा’ निकाली। कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोज चौहान सहित लगभग 40 कार्यकर्ता विद्युत विभाग कार्यालय पाली पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
मनोज चौहान ने कहा कि बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी से सभी वर्ग प्रभावित हुए हैं, खासकर किसान। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था की स्थिति गंभीर है। कई क्षेत्रों में एक सप्ताह तक बिजली नहीं रहती। उन्होंने कहा कि हल्की बारिश और आंधी-तूफान में भी बिजली बंद कर दी जाती है। शिकायत करने पर भी विभाग के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते हैं।
प्रदर्शन के वक्त दो घटनाएं घटीं
इधर, प्रदर्शन के दौरान कोरबा के मुड़ापार- बुधवारी मार्ग पर एक कॉम्प्लेक्स में ट्रांसफॉर्मर से धुआं निकलने लगा। स्थानीय लोगों ने समय रहते आग पर काबू पाया।
जबकि दूसरी घटना शहर के मुख्य मार्ग की है। जहां बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
गुलशन कुमार ने जो किया वो कोई नहीं कर पाया: अनुराधा पौडवाल
मजेदार जोक्स: पप्पू कॉपी छुपा लो
Health Tips- चाय पीने से स्वास्थ्य को मिलते हैं ये फायदे, जानिए इनके बारे में
शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में प्रवेश की प्रक्रिया धीमी
हरिद्वार कांवड़ मेला : दो करोड़ से ज्यादा शिवभक्तों ने भरा गंगाजल