Next Story
Newszop

होटल के कमरे से युवती की संदिग्ध स्थिति में शव बरामद

Send Push

पूर्वी सिंहभूम, 12 मई . साकची थाना क्षेत्र में एक होटल के कमरे से सोमवार सुबह एक युवती का संदिग्ध स्थिति में फंदे से झूलता शव पुलिस ने बरामद किया.

मामले में तीन युवकों-युवतियों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

घटना साकची थाना अंतर्गत आमबागान स्थित होटल ईआई डोराडो की है, जहां कमरे नंबर 506 में एक युवती का शव पंखे से लटका हुआ मिला. मृतका की पहचान आजाद बस्ती निवासी रुखसार के रूप में हुई है.

पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात ऋतुराज कुमार सिंह, पंकज कुमार (दोनों राजेन्द्र नगर, साकची निवासी), दीपा दीप (ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो) और रुखसार ने होटल के कमरे नंबर 504 और 506 किराए पर लिए थे. पूरी रात इन लोगों ने शराब पार्टी की. सुबह रुखसार का शव मिला. कमरे से शराब की बोतलों और आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी हुई है.

दीपा दीप ने पुलिस को बताया कि उसकी रुखसार से दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी और उसी ने उसे यहां बुलाया था. फिलहाल ऋतुराज, पंकज और दीपा दीप पुलिस हिरासत में हैं. होटल के दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. साकची पुलिस के अनुसार अभी जांच जारी है, इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

—————

/ गोविंद पाठक

Loving Newspoint? Download the app now