आठ हजार से अधिक युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
जयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज जयपुर के सांगानेर क्षेत्र स्थित दादिया गांव में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वह आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। कार्यक्रम में सहकारिता के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं और ढांचागत सुविधाओं का लोकार्पण एवं शुभारंभ किया जाएगा। अमित शाह विश्व की वृहत अन्न भंडारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों और श्री अन्न के प्रोत्साहन हेतु 64 मिलेट्स आउटलेट्स का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 1,400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा। दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2,346 माइक्रो एटीएम प्रदान किए जाएंगे तथा श्वेत क्रांति 2.0 के अंतर्गत पीडीसीएस ऑनलाइन पंजीकरण प्लेटफॉर्म का शुभारंभ भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस विभाग के लिए 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार शाम दादिया में सभा स्थल का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए संकल्पों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता का सीधा संबंध गांव, किसान, मजदूर और गरीब से है, और इसके माध्यम से इन वर्गों को आर्थिक मजबूती दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार गृह विभाग को लगातार संसाधन उपलब्ध करा रही है, ताकि पुलिस व्यवस्था को बेहतर किया जा सके।
सभा स्थल पर सहकारिता विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसे केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री अवलोकित करेंगे। कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों की सुविधा के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग और बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए समुचित प्रबंध किए गए हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन के शामिल होने की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रिंग रोड के प्रमुख हिस्सों और कार्यक्रम स्थल के पास वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। विभिन्न दिशाओं से आने वाले वाहनों को नियत मार्गों से विशेष पार्किंग स्थलों की ओर भेजा जाएगा। टोंक रोड, आगरा रोड, अजमेर रोड, दिल्ली रोड, सीकर रोड और जयपुर शहर से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने जरूरत पड़ने पर मार्गों को डायवर्ट करने की संभावना भी जताई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
job news 2025: अप्रेंटिसशिप के लिए एचएएल में निकली हैं जगह, कर दें आप भी इस तारीख तक आवेदन
AIIMS Recruitment 2025: नौकरी का मौका! ग्रुप बी और सी के 3496 पदों के लिए आवेदन करें, देखें डिटेल्स
नॉन वेज मिल्क क्या है जिसे भारत में बेचना चाहता है अमेरिका
Travel Tips: सावन के महीने में दोस्तों के साथ Trishla Farmhouse पर करें पूल पार्टी, यादगार बनेगा दिन
1931 में बनी महात्मा गांधी की अनोखी पेंटिंग 1.63 करोड़ में नीलाम, आखिर क्या है इसमें खास