देहरादून, 05 जुुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के निर्देश पर, जिला प्रशासन का राशन व आयुष्मान कार्ड माफियाओं पर प्रहार जारी है। जिला प्रशासन ने 3,323 राशन कार्ड और 9,428 आयुष्मान कार्ड को निरस्त कर संबंधितों के विरूद्ध नगर कोतवाली और थाना राजपुर रोड में मुकदमा दर्ज करवाया है।
जिलाधिकारी सविन बसंल ने जिले में अपात्र राशन एवं आष्युमान कार्ड पर की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सत्यापन की कार्यवाही शुरू की कर दी है। जिला प्रशासन की ओर से राशन कार्ड सत्यापन के दौरान 3,323 राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। कुछ लोगों की ओर से गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर राशन कार्ड बनवाये गए हैं। निरस्त किए गए कार्डाे पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को विधिक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में थाना कोतवाली नगर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(2) व धारा 336(3) के तहत संबंधितों पर मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
वहीं राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय देहरादून की ओर से निरस्त किए गए राशन कार्ड 1,36,676 का डेटा प्रदान किया गया था। उक्त 1,36,676 राशन कार्ड के सापेक्ष 9,428 आयुष्मान कार्ड बने हुए पाए गए हैं। जिनको एसएचए की ओर से निष्क्रिय करने की प्रक्रिया गतिमान है व 9,428 कार्डों को निरस्त किए भी जा चुके हैं। उक्त आयुष्मान कार्डों को बनाए जाने में किसी गिरोह के होने की सम्भावना होने के फलस्वरूप लिहाजा सम्बधितों के विरुद्ध थाना राजपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जनपद में कुल 3,87,954 राशन कार्ड हैं। जिनमें 75,576 राशन कार्ड सत्यापित है और 3,323 राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। सत्यापन कार्यवाही गतिमान है, वहीं निष्क्रिय 1,36,676 राशन कार्ड के सापेक्ष 9,428 आयुष्मान कार्ड बने हुए पाए गए हैं, जिनकी जांच गतिमान है 9,428 आयुष्मान कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
तुर्की के रॉकेट से लेकर ड्रोन तक... भारत के खिलाफ बांग्लादेश का 'किल चेन' डॉक्ट्रिन तैयार, दिल्ली के दुश्मनों का 'पाकिस्तान प्लान' जानिए
लखनऊ में बसा है मिनी इराक, नवाबों के दौर में बनी थी कर्बला से लेकर बगदाद वाले काजमैन तक की यादें
ठाकरे बंधुओं की दशकों बाद हुई गले मिलने वाली मुलाकात से गूंज उठा महाराष्ट्र, विपक्ष बोला- सत्ता का नाटक या मराठी अस्मिता की वापसी?
एलन मस्क की 'अमेरिका पार्टी' की घोषणा पर क्या कह रहा है अंतरराष्ट्रीय मीडिया?
दांतों का पीलापन होगा छूमंतर! बस 1 चीज़ से पाएं दूध जैसी सफेदी, जानिए कैसे