गुवाहाटी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत रत्न डॉ. भूपेन हज़ारिका के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य सरकार उनकी पुण्यतिथि को विशेष रूप से मनाएगी. इस संबंध में Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने Saturday को विभिन्न जिलों के गार्जियन मंत्रियों, जिला आयुक्तों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तृत समीक्षा बैठक की.
Chief Minister ने बताया कि राज्य सरकार भूपेन हज़ारिका की जन्मशती वर्ष को वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से मना रही है. इसी क्रम में उनकी पुण्यतिथि 5 नवम्बर को पूरे राज्य में विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रमों के रूप में आयोजित की जाएगी.
बैठक में सांस्कृतिक कार्य विभाग ने जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत योजना प्रस्तुत की. Chief Minister ने निर्देश दिया कि प्रत्येक जिले में स्थानीय कलाकार भूपेन हज़ारिका के प्रसिद्ध गीतों के साथ “मानुहे मानुहर बाबे” गीत का सामूहिक गायन करेंगे.
डॉ. सरमा ने सुझाव दिया कि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन प्रमुख स्थलों पर किया जाए. बड़े जिलों में आवश्यकता अनुसार सम-जिलों में भी अतिरिक्त कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. उन्होंने जिला आयुक्तों को अपने-अपने गार्जियन मंत्रियों से समन्वय कर सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर वित्त मंत्री अजंता नेओग, सहकारिता मंत्री जोगेन मोहन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री जयंत मल्ल बरुवा, विद्युत मंत्री प्रशांत फूकन, श्रम कल्याण मंत्री रूपेश गोवाला सहित कई मंत्री, मुख्य सचिव डॉ. रवि कोटा, अतिरिक्त मुख्य सचिव अजय तिवारी, बी कल्याण चक्रवर्ती, डॉ. केके द्विवेदी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
इस तरह की परिस्थितियों में... ऑस्ट्रेलिया ने कैसे बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की, विराट कोहली ने समझाया
क्या है 'सीक्रेट सुपरस्टार' की 8 साल की यात्रा? जानें इस प्रेरणादायक फिल्म के बारे में!
फटी रह गई Shreyas Iyer की आंखें, Josh Hazlewood ने गोली की रफ्तार से गेंद डालकर ऐसे चटकाया विकेट; देखें VIDEO
GST Deadline Extension : व्यापारियों को मिला दिवाली का तोहफा, सरकार ने बढ़ा दी GST रिटर्न भरने की आखिरी तारीख
Delhi की ये जगहें रात 10 बजे के बाद हो` जाती है रंगीन, विदेशों जैसा होता है माहौल