– राजौरा की जगह अब मंडलोई होंगे मुख्यमंत्री के एसीएस, दुबे को नगरीय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी
भोपाल, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य शासन ने भारतीय प्रशानिक सेवा (आईएएस) के नौ अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इनमें राजेश राजौरा की जगह अब नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। मंडलोई अभी ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनके पास ऊर्जा विभाग और लोक सेवा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। इस संबंध में रविवार की रात सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के मुताबिक, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा को नर्मदा घाटी विकास विभाग में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, एसीएस संजय दुबे को नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। उन्हें आईटी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि नगरीय विकास एवं आवास विभाग के एसीएस संजय शुक्ला को एसीएस सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
कर्मचारी चयन मंडल का अतिरिक्त प्रभार डीपी आहूजा पीएस मछुआ कल्याण को पीएस सहकारिता विभाग बनाया गया है। कृषि सचिव एम सेलवेंद्रम को सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव बनाया गया है। उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े को कृषि विभाग में सचिव बनाया गया। लोक सेवा आयोग से प्रबल सिपाहा को उच्च शिक्षा आयुक्त बनाया गया। राखी सहाय को सचिव मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग बनाया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
टेक्सास में तबाही: बाढ़ में लड़कियों का समर कैंप डूबा, चश्मदीदों ने सुनाई ख़ौफ़ की कहानी
बीसलपुर बांध में जलसंग्रह ने पकड़ी रफ्तार! 313.81 मीटर पहुंचा लेवल, जयपुर समेत कई शहरों के लिए राहत की खबर
भरतपुर में सरपंच का बेटा बना सोशल मीडिया का 'गैंगस्टर'! थाने में राइफल लेकर बनाई रील और नोटों से भरा बैग भी किया वायर
FII जुलाई में फिर बिकवाली करने लगे, बाज़ार का ट्रेंड एक बार और उलट सकता है, कौन से सेक्टर रडार पर रहेंगे
वैश्विक शासन सुधार में अग्रणी बनने की कोशिश करें ब्रिक्स देश : चीनी प्रधानमंत्री