29 सितम्बर को शोभित ठाकुर की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या, 4 आरोपित थे नामजद दो अभी भी फरार
मुरादाबाद, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना कटघर क्षेत्र निवासी बजरंग दल के खंड संयोजक शोभित ठाकुर उर्फ भूरा हत्या में फरार चल रहे दो 25-25 हजार के इनामी आरोपित अक्कू शर्मा और जतिन उर्फ लाला sunday सुबह थाना कटघर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था. इस मुठभेड़ के 12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़ थाना कटघर और थाना मूंढापांडे के बार्डर पर हुई जिसमें 25-25 हजार के इनामी आरोपित अविनाश और रोहित को भी दबोच लिया.
Superintendent of Police नगर कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक शोभित ठाकुर की हत्या में चारों नामजद ईनामी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही पुलिस की चार टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस सेल और कटघर थाने की दो टीमें लगातार दबिश दे रही थीं. sunday तड़के दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद अब बाकी दो की तलाश तेज कर दी गई थी.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपित अविनाश और रोहित पैर में गोली लगने से घायल हो गए. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए आरोपितों के पास से तमंचे, खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी चुंगी सूरज नगर निवासी घनश्याम ठाकुर का इकलौता बेटा शोभित ठाकुर उर्फ भूरा दसवीं का छात्र था. शोभित बजरंग दल के सूरज नगर खंड संयोजक था. उसकी बीते Monday 29 सितम्बर शाम करीब पांच बजे बलदेवपुरी-वसंत विहार चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घनश्याम ठाकुर ने एफआईआर में बताया था कि उस शाम शोभित अपने दोस्तों गौतम कश्यप, आदित्य और रोहित के साथ खड़ा था, तभी जतिन उर्फ लाला, अक्कू शर्मा, अविनाश पासी और रोहित जाटव वहां पहुंचे और शोभित को घेर लिया. आरोप है कि अक्कू शर्मा ने तमंचा कनपटी पर सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी. प्राथमिक जांच में पता चला करीब चार महीने पहले इंस्टाग्राम पर कमेंट्सबाजी को लेकर हुआ विवाद इस हत्याकांड की जड़ बना. हत्याकांड के सभी चार आरोपित फरार चल रहे थे. हत्याकांड में शामिल चार आरोपितों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
Superintendent of Police नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि sunday रात्रि आठ बजे के लगभग थाना कटघर पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान थाना कटघर और थाना मूंढापांडे के बार्डर सट्टूनगला के पास एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए. कटघर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपितों के पैरों में गोली लगी है. पैर में गोली लगने से दोनों आरोपित घायल हो गए और वहीं गिर गए इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया पकड़े गए आरोपितों की पहचान थाना कटघर क्षेत्र के अविनाश और रोहित के रूप में हुई.
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक चांदवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर अमित शर्मा, हेड कांस्टेबल नितिन शर्मा व सचिन कुमार, कांस्टेबल शुभम कुमार, संजय कुमार, मोनू कुमार और अंजू कुमार रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ऑनलाइन Life Certificate कैसे जमा करें? 30 नवंबर से पहले कर लें ये काम नहीं तो रुक जाएगी पेंशन
सीएम नीतीश आज मुजफ्फरपुर में 1333 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
घर में बिल्ली के बच्चे का होना शुभ है या अशुभ? जानिए क्या हैं संकेत, यहाँ दूर करें भ्रम
भोपाल : नवनियुक्त निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने संभाला कार्यभार
माउंट एवरेस्ट पर भीषण बर्फीला तूफान, 1000 पर्वतारोही फंसे-जानें ताजा हालात