दक्षिण 24 परगना, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . काली पूजा विसर्जन के दौरान दक्षिण 24 परगना जिले के रविन्द्रनगर इलाके में मूर्ति के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई. गुरुवार सुबह युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान लालू चौहान (41) के रूप में हुई है, जो महेशतला नगरपालिका के वार्ड नंबर 7 के रवींद्रनगर इलाके के निवासी थे.
मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 7 के तारा माई मंदिर की काली प्रतिमा के विसर्जन के लिए बुधवार रात लालू चौहान अपने कुछ साथियों के साथ हुगली नदी गए थे.
लालू के साथी संजीव माहातो ने बताया कि लालू पेशे से फल विक्रेता थे. जब वे महेशतला के अरुण मिस्त्री घाट पर प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे, तभी दुर्भाग्यवश वे प्रतिमा के नीचे दब गए और नदी में डूब गए. काफी कोशिशों और रातभर की तलाश के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला.
गुरुवार सुबह, नदी के जेटी के पास एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसे स्थानीय लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची महेशतला थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय निवासी सुनीता देवी ने बताया कि सुबह जेटी के पास शव को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को खबर दी गई.
————–
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
जयंती विशेष : 'कॉमन मैन' के रचयिता आरके लक्ष्मण, जिन्होंने रेखाओं से सत्ता को आईना दिखाया
Chhath Puja 2025: पटना में छठ पूजा के लिए 6 घाट खतरनाक घोषित और 5 की स्थिति खराब, देखिए पूरी लिस्ट
आपकी पूंजी, आपका अधिकार फेज-2 की कल से हो रही शुरुआत, इन 22 जिलों में कैंपेन चलाएगी सरकार
गन्ना का एमएसपी बढ़ाने पर किसानों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
किसी भी विद्यार्थी की स्कॉलरशिप राशि न छूटे,अधिकारी करें सुनिश्चित: नायब सैनी