जोधपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जोधपुर टीम ने सांचौर में बुधवार रात नेशनल हाईवे 68 पर एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गुजरात नंबर के एक ट्रक को पकड़ा है जो अवैध डोडा पोस्त से भरा हुआ था। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
तस्कर का नाम खेताराम चौधरी बताया जा रहा है जिसको हिरासत में लिया गया है। भारी मात्रा में नशे की यह खेप गुजरात के रास्ते से होते हुए राजस्थान लाई जा रही थी जैसे ही ट्रक गुजरात से राजस्थान में एन्ट्री हुआ एनसीबी ने सांचौर में ट्रक को पकङ लिया। जब्त किया गया डोडा पोस्त 20-25 क्विंटल बताया जा रहा है, जिसकी क़ीमत अंतरराज्यीय नशा बाजार में करीब डेढ़-दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह नशा सांचौर और बाड़मेर जिले के छोटे तस्करों को सप्लाई होना था लेकिन निश्चित स्थान तक पहुंचने से पहले ही एनसीबी ने इसे पकड़ लिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
ब्रैड पिट की फिल्म 'F1' का OTT पर रिलीज़ डेट और विवरण
ड्रीम स्पोर्ट्स ने रियल मनी गेमिंग संचालन बंद करने का निर्णय लिया
CM विष्णु देव साय के ग्लोबल आउटरीच मिशन की शुरूआत; 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जापान और साउथ कोरिया की करेंगे यात्रा
UP : बुलंदशहर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 भाइयों की मौत, ट्रक चालक हुआ फरार
प्राइम वीडियो पर 'कुल्पा नुस्त्रा' का प्रीमियर 16 अक्टूबर 2025 को